राजस्थान में दर्दनाक हादसा: ब्रेक फेल होने से पहाड़ी से टकराई बस, हर तरफ मच गई चीख पुकार, दो लोग सोए ही रह गए

जिस वक्त यह हादसा हुआ ज्यादातर लोग नींद में थे। वहां से गुजर रहे दूसरे लोगों ने उनकी मदद की। किसी तरह बस का कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकाला और उनकी जान बचाई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) में बुधवार को सुबह हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से जोधपुर (Jodhpur) जाने वाली बस बुधवार सुबह ब्रेक फेल होने के बाद पहाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह सभी को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देसूरी  पहुंचाया। हादसे में गंभीर रुप से घायलों को राजसमंद रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार सुबह पांच बजे उस वक्त हुआ जब विश्वकर्मा ट्रैवल्स की बस जोधपुर जा रही थी। बस में 52 सवारियां बैठी हुई थीं। देसूरी की नाल के पास पंजाब मोड़ पर अचानक से बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। बस के अनकंट्रोल होने से वहां चीख-पुकार मच गई। ज्यादातर लोग गहरी नींद में थे, वे जबतक कुछ समझ पाते हादसा हो गया। सूचना के बाद चारभुजा थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। थाना अधिकारी भवानी सिंह सुथार ने आधा दर्जन एंबुलेंस को मौके पर बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि बस का ब्रेक फेल हुआ था या फिर चालक को झपकी आ गई थी। दोनों बिन्दुओं की जांच की जा रही है।

Latest Videos

हादसे के वक्त नींद में थे सभी
जिस वक्त यह हादसा हुआ ज्यादातर लोग गहरी नींच में सोए हुए थे। तभी अचानक बड़ी तेज का धमाका हुआ। इसे सुन सभी की आंख खुल गई। बस इधर, उधर हिल रही थी तो सभी चीखने लगे। थोड़ी ही देर में बस पलट गई। वहां से गुजर रहे सभी वाहन रुक गए। अंदर बैठे लोगों ने बस के अंदर से सभी को निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। बस में सवार एक बच्चा ड्राइवर की सीट के नीचे फंस गया। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। बस में ज्यादातर देवासी जाति के लोग थे, जो अपने घर जा रहे थे।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भयानक एक्सीडेंट: एक ही परिवार के 11 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क पर बिछ गईं खून से लथपथ लाशें

इसे भी पढ़ें-इससे दर्दनाक कुछ नहीं: राजस्थान की डॉ. फैमिली पंजाब में खत्म, परिवार की तस्वीरें शेयर कर इमोशनल हो रहे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह