जोधपुर ज्वेलर अनिल सोनी को इस शख्स ने दी थी खौफनाक मौत, हुआ था किडनैप लेकिन जली मिली थी लाश

Published : Apr 22, 2022, 08:51 PM ISTUpdated : Apr 23, 2022, 10:13 AM IST
जोधपुर ज्वेलर अनिल सोनी को इस शख्स ने दी थी खौफनाक मौत, हुआ था किडनैप लेकिन जली मिली थी लाश

सार

राजस्थान के बोरानाडा थाना क्षेत्र में बुधवार को अनिल सोनी नाम के ज्वैलर की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी राजू माली को गिरफ्तार कर लिया है। अनिल के पास आधा किलो सोना और 10 किलो चांदी थी, जिसका पता नहीं चला है।

जोधपुर। बोरानाडा थाना क्षेत्र से बुधवार देर शाम को अपहृत हुए ज्वैलर अनिल सोनी की हत्या के आरोपी राजू माली को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर इस घटना में पुलिस की लापरवाही के विरोध में मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बड़ी संख्या में स्वर्णकार एकत्र हुए। 

उन्होंने प्रकरण की जांच किसी अन्य थानाधिकारी से कराने के साथ ही इस मामले में पुलिस की विफलता को लेकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों मांग पर संतोषजनक आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने में अगर देर हुई है तो इसकी जांच की जाएगी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की गई है। बता दें कि अनिल सोनी का बुधवार शाम 6:30 बजे अपहरण कर लिया गया था। अपहरण का आरोप राजू माली पर लगा था। गुरुवार को अनिल का शव अधजली हालत में उदयपुर जिले के सायरा थाना क्षेत्र में मिला था।

टोल तोड़ कर भागा फिर भी नहीं पकड़ा गया
इस मामले में पुलिस की विफलता लगातार सामने आ रही है। बुधवार रात 10:30 बजे सांडेराव पुल पर कार चला रहा राजू माली टोल नाका तोड़कर भाग गया। इसके बावजूद पुलिस पूरी रात उसे तलाश नहीं कर पाई। वह गुरुवार सुबह पुलिस की नाकेबंदी के बीच से निकला और शुक्रवार अलसुबह जोधपुर पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। अगर बुधवार रात ही एफआईआर दर्ज होती तो सांडेराव टोल से भागने वाली कार की तलाश होती। पुलिस का कहना है टोल से निकले के बाद कार का पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें- राजस्थान का सनकी डॉक्टर : पुलिस ने पूछा- कितनी कोख उजाड़ी, हैवान ने हंसकर कहा- गिनती भूल गया

अधा किलो सोना, दस किलो से ज्यादा चांदी साथ थी
अनिल सोनी के पिता ने बताया कि अनिल के पास करीब आधा किलो सोना और 10 किलो से ज्यादा चांदी थी। उसका भी पता नहीं चला है। क्रेटा कार अनिल की ही थी। बुधवार रात ही थाने में जानकारी दी गई। इसके बाद परिजन उसकी तलाश में निकल गए, लेकिन पुलिस ने सिर्फ नाकाबंदी की खानापूर्ति की। स्वर्णकार समाज के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी रोष है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री के गृह नगर में इस तरह पुलिस लापरवाही करती है तो बाकी जगह क्या हालात होंगे। ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी का कहना है कि पुलिस तो हर बात छिपाना चाहती है, जबकि हम कार्रवाई चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोख उजाड़ने वाले डॉक्टर की कहानी पार्ट-3:फिल्मी विलेन से कम नहीं बेटा, और खतरनाक हैं पिता के कांड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया