सार
पुलिस ने डॉक्टर के पास से एक छोटी पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन बरामद की है, जिससे वह अब तक 50 से ज्यादा टेस्ट कर चुका है। यह मशीन उसने दिल्ली से खरीदी थी। इस मामले में डॉ इम्तियाज के अलावा मकान मालिक अशोक प्रजापत और निजी अस्पताल का ओटी असिस्टेंट भंवर लाल भी पकड़ा गया है।
जोधपुर : राजस्थान (Rajasthan) की PCPNDT टीम ने जोधपुर (Jodhpur) में शुक्रवार सवेरे एक बड़ा हाथ मारा। पुलिस ने एक ऐसे पागल सनकी डॉक्टर को पकड़ा जो कोख उजाड़ने का शौक रखता था। सात से 9 साल में ही वह करोड़पति हो गया और फिर भी उसने इस काम को नहीं छोड़ा। पुलिस की टीम ने जब उससे सवाल किया कि तुमने कुछ सालों में कितनी कोख खत्म की.? क्या तुम्हें पता है? तो उसने हंसते हुए जवाब दिया 100 के बाद मैं गिनती भूल गया मुझे अब कुछ याद नहीं। इस सनकी डॉक्टर के खिलाफ अब पीसीपीएनडीटी की टीम सख्त सबूत और गवाह जमा कर लंबे समय के लिए उसे सलाखों के पीछे धकेलने की रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है ।
प्रदेश का पहला हिस्ट्रीशीटर डॉक्टर है इम्तियाज
पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि जोधपुर में शुक्रवार सुबह लिंग परीक्षण करने के नाम पर जिस डॉक्टर इम्तियाज को पकड़ा गया है। वह करीब चार साल पहले हिस्ट्रीशीटर घोषित किया जा चुका है। उसके खिलाफ इतने केस हैं कि कई थानों की पुलिस उसकी तलाश में थी। चार बार उसे पहले गिरफ्तार किया जा चुका था और अब पांचवी बार उसे दबोचा गया है। चार से पांच दिन तक लगातार जाल बिछाकर उसे फंसाने की कोशिश पीसीपीएनडीटी की टीम और NHM स्टाफ करता रहा। जिसके बाद शुक्रवार को सफलता मिली।
चार बार पकड़ा गया लेकिन सनक नहीं छोड़ी
टीम के सदस्यों ने बताया कि एक गर्भवती महिला को रेड में शामिल करने के लिए काफी प्रयास किए गए। जब एक गर्भवती महिला को डॉक्टर के काले कारनामों के बारे में बताया गया तो उसे सजा दिलाने के लिए वह भी तत्काल तैयार हो गई और उसकी ही मदद से पूरा जाल बुना गया। पीसीपीएनडीटी की टीम ने बताया कि इम्तियाज को पहली बार अक्टूबर 2016 में पकड़ा गया था। उसके बाद मई 2017 में दूसरी, जनवरी 2018 में तीसरी और चौथी बार सितंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन हर बार छूटने के बाद वह फिर से वही काम करने लगता।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान का जल्लाद डॉक्टर : ईश्वर की दी गई नेमत का बेरहमी से गर्भ में ही करता था 'मर्डर'
इसे भी पढ़ें-भ्रूण लिंग जांच का गंदा खेल : कोड वर्ड्स में चल रहा कारोबार, जानें 'मिठाई अच्छी बनी है' का क्या है मतलब..