साथ जीने मरने की खाईं कसमें फिर ट्रेन के आगे लगा दी छलांग, पढ़िए जोधपुर की यह दर्दनाक प्रेम कहानी

जोधपुर के पास खेड़ी  सालवा रेलवे स्टेशन के पास युवक युवती ने किया सुसाइड पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया मामला लव अफेयर का हो सकता है। 

जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर में सुसाइड का मामला सामने आया है। मृतक एक युवक और युवती हैं। दोनों ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने अभी तक यह साफ निहीं किया है कि ये मामला प्रेस प्रसंगे से जुड़ा है। लेकिन माना जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के कारण ही दोनों ने कूदकर सुसाइड किया  है।  आप  फिल्मों में देखते हैं कि जब प्यार करने वालों के साथ समाज खड़ा नहीं होता है और दोनो जोड़ों को अलग करने की कोशिश करता है तो दोनों एक दूसरे से अलग होने से बचने के लिए एक साथ मरना पसंद करते है।

ऐसा ही एक मामला  जोधपुर के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन खेड़ी सालवा के पास सोमवार सुबह देखने को मिला जब एक युवक और युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक जोधपुर जिले के रामड़ावास का रहने वाला है। पता चला है कि ये मृतक युवक का नाम अनिल बताया जा रहा है। हालांकि लड़की की पहचान इसलिए नहीं बताई जा रही है कि वो नाबालिग है। इसी कारण से पुलिस ने लड़की की पहचान को छिपाया गया है।   

Latest Videos

प्रेम प्रसंग का लगता है मामला
पुलिस ने बताया कि  संभावना है कि  यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है जिसके चलते सोमवार सुबह करीब 3:30 बजे दोनों माल गाड़ी के आगे कूद गए और अपना जीवन समाप्त कर लिया।जीआरपी थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर से टीम को एक्सीडेंट स्पॉट पर भेजा गया था । जहां मौके पर पहुंची  टीम  शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई। हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम को पूरा करने के बाद  डेडबॉडी उनके घरवालों को सौंप दी गई हैं।

इसे भी पढ़े-  इस गर्मी राजस्थान हाल बेहाल: आग उगल रहा सूरज, ना बिजली है ना पानी, 47 डिग्री पहुंचा पारा

 राजस्थान की इस लेडी शिक्षक को सलाम: देश में बाल विवाह रोकने की चलाई अनोखी मुहिम, अब अक्षय तृतीया पर टिकीं नजरें

राजस्थान में ठगी की नई ट्रिक उड़ा रही होश: सोने की ईंट खरीदी, चेक कराया तो पकड़ लिया माथा, आप भी रहें सावधान

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...