ऐसे भी बॉस: भाई बीमार है सर छुट्टी चाहिए, निरीक्षक बोला-तुम मेरे साथ रिलेशन रखो लीव क्या और भी कुछ...

महिला ने मोबाइल कर कहा था कि सर भाई बीमार है, देखरेख के लिए छुट्टी चाहिए थी। पीड़िता अवकाश के लिए गिड़गिड़ाती रही और वह रिलेशन बनाने की बात पर अड़ा रहा। कहता बस तुम एक बार हां बोल दो में कई दिन की लीव लगा दूंगा।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 12:31 PM IST

जोधपुर (राजस्थान). आए दिन कार्यस्थल पर बॉस के महिलाओं से शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर निगम में काम करने वाली एक महिला अपने बीमार भाई के लिए एक दिन की छट्टी मांगी तो निरीक्षक ने उसके बाद महिला से अस्मत की मांग कर ली। कहने लगा कि मैं तुझे बेहद पसंद करता हूं, बस तू मेरे साथ रिलेशन रख ले, छुट्टी की क्या बात है इलाज के लिए पैसा भी दे दे दूंगा।

छुट्टी के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला
दरअसल, यह मामला जोधपुर नगर निगम का है, जहां सोमवार को एक विधवा सफाई कर्मचारी से उसके निरीक्षक धर्मेद्र गहलोत ने छुट्टी के बदले संबंध बनाने की मांग रखी। महिला ने उसे मोबाइल कर कहा था कि सर भाई बीमार है, उसकी देखरेख करना है आज की छुट्टी चाहिए थी। पीड़िता अवकाश के लिए गिड़गिड़ाती रही और वह रिलेशन बनाने की बात पर अड़ा रहा। कहता बस तुम एक बार हां बोल दो में कई दिन की लीव लगा दूंगा।

Latest Videos

'मैं तेरे को पसंद करता हूं..तू हां कर दे'
सोशल मीडिया पर आरोपी धर्मेद्र गहलोत का ऑडियो भी वायरल हो गया। जहां वह कहता है कि 'मैं तेरे को पसंद करता हूं, तू करती है या नहीं, मेरे साथ रिलेशन रखना है या नहीं।' तू हां या ना में बताते मेरा प्रस्ताव तुझे पसंद है कि नहीं। वह बार-बार कहती रही अभी कुछ नहीं बाद में बात करती हूं सर, प्लीज भाई की ज्यादा तबीयत खराब है। मैं कुछ कहने की हालत में नहीं हूं और युवती ने फोन काट दिया।

आखिर महिला के भाई की हो गई मौत
दु्र्भाग्य बस महिला  सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी अन्य सफाई कर्मचारियों को पता चली तो वह सुबह आरोपी के खिलाफ कार्यालय में जाकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं आरोपी की जमकर धुनाई भी की।

कमिश्नर ने आरोपी को नौकरी से निकाला
पीड़ित महिला ने  निगम अधिकारियों के पास जाकर शिकायत करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र उसे फोन कर लगातार परेशान कर रहा था। वह छुट्टी देने के बहाने उससे दोस्ती करने की डिमांड करता है। कार्यालय के मुख्य निरीक्षक मदन सिंह ने इसकी लिखित में शिकायत निगम कमिश्नर के पास भेजी, फिर कमिश्नर ने आरोपी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया है। वहीं मामले की जांच करने के आदेश भी दे दिए  हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया