महिला ने मोबाइल कर कहा था कि सर भाई बीमार है, देखरेख के लिए छुट्टी चाहिए थी। पीड़िता अवकाश के लिए गिड़गिड़ाती रही और वह रिलेशन बनाने की बात पर अड़ा रहा। कहता बस तुम एक बार हां बोल दो में कई दिन की लीव लगा दूंगा।
जोधपुर (राजस्थान). आए दिन कार्यस्थल पर बॉस के महिलाओं से शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में एक हैरान और शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर निगम में काम करने वाली एक महिला अपने बीमार भाई के लिए एक दिन की छट्टी मांगी तो निरीक्षक ने उसके बाद महिला से अस्मत की मांग कर ली। कहने लगा कि मैं तुझे बेहद पसंद करता हूं, बस तू मेरे साथ रिलेशन रख ले, छुट्टी की क्या बात है इलाज के लिए पैसा भी दे दे दूंगा।
छुट्टी के लिए गिड़गिड़ाती रही महिला
दरअसल, यह मामला जोधपुर नगर निगम का है, जहां सोमवार को एक विधवा सफाई कर्मचारी से उसके निरीक्षक धर्मेद्र गहलोत ने छुट्टी के बदले संबंध बनाने की मांग रखी। महिला ने उसे मोबाइल कर कहा था कि सर भाई बीमार है, उसकी देखरेख करना है आज की छुट्टी चाहिए थी। पीड़िता अवकाश के लिए गिड़गिड़ाती रही और वह रिलेशन बनाने की बात पर अड़ा रहा। कहता बस तुम एक बार हां बोल दो में कई दिन की लीव लगा दूंगा।
'मैं तेरे को पसंद करता हूं..तू हां कर दे'
सोशल मीडिया पर आरोपी धर्मेद्र गहलोत का ऑडियो भी वायरल हो गया। जहां वह कहता है कि 'मैं तेरे को पसंद करता हूं, तू करती है या नहीं, मेरे साथ रिलेशन रखना है या नहीं।' तू हां या ना में बताते मेरा प्रस्ताव तुझे पसंद है कि नहीं। वह बार-बार कहती रही अभी कुछ नहीं बाद में बात करती हूं सर, प्लीज भाई की ज्यादा तबीयत खराब है। मैं कुछ कहने की हालत में नहीं हूं और युवती ने फोन काट दिया।
आखिर महिला के भाई की हो गई मौत
दु्र्भाग्य बस महिला सफाई कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जब इस बात की जानकारी अन्य सफाई कर्मचारियों को पता चली तो वह सुबह आरोपी के खिलाफ कार्यालय में जाकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं आरोपी की जमकर धुनाई भी की।
कमिश्नर ने आरोपी को नौकरी से निकाला
पीड़ित महिला ने निगम अधिकारियों के पास जाकर शिकायत करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र उसे फोन कर लगातार परेशान कर रहा था। वह छुट्टी देने के बहाने उससे दोस्ती करने की डिमांड करता है। कार्यालय के मुख्य निरीक्षक मदन सिंह ने इसकी लिखित में शिकायत निगम कमिश्नर के पास भेजी, फिर कमिश्नर ने आरोपी को तुरंत नौकरी से निकाल दिया है। वहीं मामले की जांच करने के आदेश भी दे दिए हैं।