007 के गैंग लीडर को पकड़ने गई पुलिस को मिला रीट पेपर का आरोपी भी,एसओजी को सौपेगी

Published : May 12, 2022, 09:58 PM IST
007 के गैंग लीडर को पकड़ने गई पुलिस को मिला रीट पेपर का आरोपी भी,एसओजी को सौपेगी

सार

007 गैंग का सरगना राजू मांजू पकडा गया, जालौर एनएसयूआई का अध्यक्ष विकास मांजू भी हुआ गिरफ्तार रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है। शांति भंग करने के जुर्म में हुए अरेस्ट।

जोधपुर.पिछले साल ठाडिया गांव में शादी समारेाह में हुए गैंगवार में शामिल रहे 007 के गैंग के सरगना राजकुमार उर्फ राजू मांजू व उसके साथी को पुलिस ने अरेस्ट करने में सफलता मिली है।इसके अलावा उसके साथ ही जा रहे रीट पेपर लीक प्रकरण में वांछित आरोपी विकास मांजू को भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है। जबकि राजू मांजू व उसके साथी को पूर्व में दर्ज गैंगवार के मामले में​ गिरफ्तार किया है। विकास मांजू को एसओजी को सौंपा जाएगा।
 जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गत वर्ष ठाडिया गांव में हुई बदमाशों की मुठभेड़ के आरोपी राजकुमार उर्फ राजू मांजू व उसके राजेश के बुधवार रात को चंद्रनगर में शादी समारेाह में आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। जिसे देख राजू मांजू, राजेश व विकास बीएमडब्लयू में भाग गए। जिनका पीछा पुलिस ने किया। अंतत उनकी कार के टायर को फायर कर फोडा तब जाकर कार रूकी। कार रूकते ही राजू मांजू व राजेश वहां से भाग छूटे उन्हें पुलिस के जवानों ने पकड लिया। जबकि विकास ने मौके पर पुलिस से झगड़ने की कोशिश की तो उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फायर कर टायर फोड़ा

लोहावट थानाधिकारी केसाराम बताया  कि बुधवार रात को  चंद्र नगर में आयोजित शादी समारोह की सभा में राजकुमार उर्फ राजू मांजू पुत्र रावलाराम विश्नोई अपने साथी राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोहावट निवासी राजू मांजू व चंद्रनगर निवासी राजेश सियाग व जालौर के करडा निवासी विकास मांजू पुत्र लादुराम विश्नोई बीएमडब्लयू कार से भाग निकले। पुलिस की टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया। काफी देर तक चेस करने के बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू के कार पर फायर कर टायर ब्लास्ट कर दिया जिससे कार ​एक खंभे से टकराकर रूक गई। जिसके बाद दोनों आरोपी कार से निकल कर वहां से भागने लगे जिस पर पुलिस ने उनहें पकड लिया। विकास मांजू ने पुलिस से झगडा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड लिया। उसे शांतिभंग के आरोप में पकडा गया। बाद में पता चला कि वह रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है। जबकि राजू व उसके साथी को गत वर्ष के गैंगवार सहित अन्य प्रकरणों में पकडा गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची