पत्थरबाजी का इतना जबरदस्त वीडियो ना देखा होगा, पत्थर कम पड़ा तो महिलाओं ने आगे बढ़ाई बोतलें

Published : May 12, 2022, 07:46 PM IST
 पत्थरबाजी का इतना जबरदस्त वीडियो ना देखा होगा, पत्थर कम पड़ा तो महिलाओं ने आगे बढ़ाई बोतलें

सार

दो परिवारो की आपसी लड़ाई में एयरपोर्ट थाना के सांसी में जमकर पत्थर बाजी हुई। पत्थरों के कम पड़ जाने के बाद पास ही कबाड़ी की दुकान से कांच की बोतले उठाकर फेकने लगे। हालांकि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया।

जोधपुर.शहर के एअरपोर्ट थाना क्षेत्र की सांसी में गुरुवार दोपहर दो गुटों के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आनन फानन में दोनों पक्षों की ओर से बस्ती में एक दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। बस्ती में कबाड़ की दुकान पर रखी कांच की बोतलें भी एक दूसरे फेंकी। गनिमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ। इक्का दुक्का लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई। घटना की जानकारी मिलने पर एअरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जीप भी पत्थर लगे। बाद में पुलिस ने थोडी सख्ती दिखाकर दोनों पक्षों को शांत किया। इसके बाद कुछ लोगों को पुलिस थाने लेकर आई है।
क्या था मामला
एसीपी मांगीलाल राठोड़ ने बताया कि दो परिवारों की आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ था। मौके पर थानाधिकारी सहित पुलिस टीम तैनात है। बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के युवक युवती कुछ दिनों पहले साथ चले गए थे। जिसको लेकर तनातनी चल रही थी। आज युवक ने युवती को फोन किए जिसके बाद बाद परिजन भड़क गए। घटना के बाद पुलिस युवती व उसके परिजनों को लेकर थाने आ गई। जबकि युवक शहर से बाहर है। उसने आज फोन करने के साथ युवती के वीडियो को लेकर भी बात की थी। उसके बाद बात बिगड़ गई। दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। घरों का सामान भी फेका गया।

 

"

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर