007 के गैंग लीडर को पकड़ने गई पुलिस को मिला रीट पेपर का आरोपी भी,एसओजी को सौपेगी

007 गैंग का सरगना राजू मांजू पकडा गया, जालौर एनएसयूआई का अध्यक्ष विकास मांजू भी हुआ गिरफ्तार रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है। शांति भंग करने के जुर्म में हुए अरेस्ट।

जोधपुर.पिछले साल ठाडिया गांव में शादी समारेाह में हुए गैंगवार में शामिल रहे 007 के गैंग के सरगना राजकुमार उर्फ राजू मांजू व उसके साथी को पुलिस ने अरेस्ट करने में सफलता मिली है।इसके अलावा उसके साथ ही जा रहे रीट पेपर लीक प्रकरण में वांछित आरोपी विकास मांजू को भी पुलिस ने शांतिभंग के आरोप गिरफ्तार किया है। जबकि राजू मांजू व उसके साथी को पूर्व में दर्ज गैंगवार के मामले में​ गिरफ्तार किया है। विकास मांजू को एसओजी को सौंपा जाएगा।
 जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गत वर्ष ठाडिया गांव में हुई बदमाशों की मुठभेड़ के आरोपी राजकुमार उर्फ राजू मांजू व उसके राजेश के बुधवार रात को चंद्रनगर में शादी समारेाह में आने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। जिसे देख राजू मांजू, राजेश व विकास बीएमडब्लयू में भाग गए। जिनका पीछा पुलिस ने किया। अंतत उनकी कार के टायर को फायर कर फोडा तब जाकर कार रूकी। कार रूकते ही राजू मांजू व राजेश वहां से भाग छूटे उन्हें पुलिस के जवानों ने पकड लिया। जबकि विकास ने मौके पर पुलिस से झगड़ने की कोशिश की तो उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

फायर कर टायर फोड़ा

Latest Videos

लोहावट थानाधिकारी केसाराम बताया  कि बुधवार रात को  चंद्र नगर में आयोजित शादी समारोह की सभा में राजकुमार उर्फ राजू मांजू पुत्र रावलाराम विश्नोई अपने साथी राजेश सियाग पुत्र सुखराम विश्नोई के आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो लोहावट निवासी राजू मांजू व चंद्रनगर निवासी राजेश सियाग व जालौर के करडा निवासी विकास मांजू पुत्र लादुराम विश्नोई बीएमडब्लयू कार से भाग निकले। पुलिस की टीम ने उनका पीछा करना शुरू किया। काफी देर तक चेस करने के बाद पुलिस ने बीएमडब्ल्यू के कार पर फायर कर टायर ब्लास्ट कर दिया जिससे कार ​एक खंभे से टकराकर रूक गई। जिसके बाद दोनों आरोपी कार से निकल कर वहां से भागने लगे जिस पर पुलिस ने उनहें पकड लिया। विकास मांजू ने पुलिस से झगडा करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड लिया। उसे शांतिभंग के आरोप में पकडा गया। बाद में पता चला कि वह रीट पेपर लीक प्रकरण का आरोपी है। जबकि राजू व उसके साथी को गत वर्ष के गैंगवार सहित अन्य प्रकरणों में पकडा गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts