राजस्थान के जोधपुर में दर्दनाक हादसाः शादी का कार्ड देने गया था, रास्ते में मौत से हो गया सामना

रिश्तेदार के घर आया था शादी का कार्ड देने भाईयों के साथ लौट रहा था उनके घर रास्ते में मौत से हो गया सामना स्पॉट पर ही गई जान। लोगों की भीड़ लगने से पहले ट्रक ड्रायवर मौके से हुआ फरार


 

rohan salodkar | Published : Apr 30, 2022 5:56 AM IST / Updated: Apr 30 2022, 11:29 AM IST

जोधपुर.शहर के भदवासिया इलाके में शनिवार सुबह एक तेज गति से चल रहे ट्रक ने पैदल चल रहे तीन युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 घायल हो गए हैं। घटना के बाद मौके पर परिजनों व आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों के बयान के आधार पर  रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
 
कार को भी मारी थी टक्कर
ट्रक युवकों को टक्कर मारने से पहले एक कार से भी टकराया था जिसके कारण ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ा और उसने सड़क किनारे चल रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया इस घटना में जैसलमेर निवासी हरीश वाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दो रिश्तेदार भाई सुनील और अर्जुन घायल हो गए।
घटना के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया मां मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। 
नाइट ड्यूटी से लौट रहे थे
घायल अर्जुन ने बताया कि वह अपने भाई सुनील के साथ सुमेर स्कूल में नाइट ड्यूटी कर घर वापस आ रहे थे। उनका रिश्तेदार हरीश जैसलमेर से यहां परिवार में शादी के कार्ड देने आया था वह भी उनके साथ था ।सुबह ड्यूटी खत्म कर जब हम वापस लौटे इस दौरान ट्रक ने हमें टक्कर मारी इसमें हम दोनो भाई घायल हो गए जबकि हरीश ट्रक की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें