
कोटा : राजस्थान (Rajasthan) में हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में (Deva Gurjar Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की माने तो उसके सबसे जिगरी यार ने ही उसकी हत्या की है। इस हत्याकांड में शामिल 13 हत्यारों में से पुलिस ने अब तक आठ को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। इनमें से मुख्य आरोपी समेत चार को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। आज दोपहर तक इस हत्याकांड का पूरा खुलासा राजस्थान की चित्तौडगढ़ और कोटा पुलिस कर सकती है। आरोपियों में से एक दिग्गज कांग्रेसी नेता का खास परिचित भी बताया जा रहा है। उसे पार्टी से संबधित काम भी कुछ दिन पहले ही दिया गया था।
जिगरी यार ही निकला गद्दार
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी देते हुए बताया कि आठ आरोपियों को अब तक पकड़ा जा चुका है। इनमें से मुख्य आरोपी उसका सबसे खास दोस्त बाबू लाल गुर्जर ( Babu Lal Gurjar) ही है। देवा के परिवार ने भी बाबूलाल के बारे में जानकारी दी थी कि वह देवा को मारना चाहता है। उसने मौका लगते ही देवा को मार भी दिया गया। पुलिस ने बताया कि देवा ने ही कुछ महीने पहले बाबूलाल को अपने साथ रखना शुरू किया था। वह सवेरे से रात तक देवा के साथ ही रहता था। उसके लिए वीडियो बनाता था। परिवार के हर काम में बाबू गुर्जर साथ ही रहता था। देवा के बारे में लगभग हर जानकारी बाबू गुर्जर को थी। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर का दो पत्नी के साथ था गजब का बाउंडेशन, मंदिर जाना हो या फिर टूर पर, हर जगह दोनों होती थी साथ
देवा के पैसों पर थी नजर
बाबूलाल कोटा के चेचट का रहने वाला है। वह पांच महीने से देवा गुर्जर के काफी करीब था। दोनों की दोस्ती के चर्चे भी खूब थे। हर वक्त दोनों साथ ही रहते थे। सोशल मीडिया के लिए दोनों साथ में ही वीडियो बनाते। देवा के बारे में लगभग हर जानकारी बाबू गुर्जर को थी। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि देवा की कमाई देख बाबूलाल उसे धमकाने लगा था। अवैध वसूली के लिए पांच लाख रुपए मांग रहा था। 10 दिन पहले ही दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।
इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार: पत्नी ने चिता के काटे चक्कर, अंतिम विदाई में भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले
सोमवार शाम हत्या
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम चित्तौडगढ़ के रावतभाटा (Rawatbhata) में गणेश मंदिर मार्ग के नजदीक एक सैलून में शेविंग और कटिंग कराने आए देवा की दुर्दांत हत्या कर दी गई। उस पर फायरिंग की गई थी। सरियों और डंडों से दम निकल जाने तक उसे पीटा गया था। इस हत्या के बाद हत्यारे फरार हो गए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें देवा को मारकर भागते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस ने इस वीडियो के बारे में किसी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है। फरार चार से छह आरोपियों की अभी भी तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर कोटा: कौन था राजस्थान का देवा डॉन, सोशल मीडिया पर थे हजारों फॉलोवर्स, टशन वाली फोटो करता था अपलोड
इसे भी पढ़ें-डॉन देवा गुर्जर की टशन वाली 20 तस्वीरें, सोशल मीडिया पर एक्शन वाली फोटोज शेयर करने का रहता था क्रेज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।