देवा गुर्जर हत्याकांड : मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर समेत चार हत्यारे पुलिस के हत्थे चढ़े, जानिए पूरी कुंडली

देवा की हत्या पूरी प्लानिंग से की गई है। सोमवार को देवा किसी काम से रावतभाटा गया था। उसके साथ दो- तीन साथी और भी थे। वहां देवा सैलून की दुकान पर गया। बदमाशों को देवा की एक-एक जानकारी थी। बदमाशों को पता था कि देवा सैलून में अकेला है। इसी दौरान 10-12 बदमाश वहां पहुंचे और हमला कर दिया।

कोटा : देवा गुर्जर हत्याकांड (Deva Gurjar Murder Case) में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर ( Babu Lal Gurjar) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाबूलाल ने ही हिस्ट्रीशीटर देवा की हत्या की पूरी साजिश रची थी। पुलिस के हाथ बाबूलाल के अलावा तीन और हत्यारे चढ़े हैं। इनके नाम बापुलाल धाकड़, बबलू उर्फ बलराम जाट और सुखराम जाट हैं। बुधवार रात पुलिस ने इन सभी आरोपियों को पकड़ा। बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है। SIT भी इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कैसे हुई गिरफ्तारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवा गुर्जर की हत्या के बाद सभी आरोपी छिपने के लिए जंगल के रास्ते अलग-अलग जगह पहुंचे। जब पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो कई टीम इनकी तलाश में जुट गई। चेचट और मुकुंदरा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया गया। तभी कनवास एसएचओ को मुख्य आरोपी बाबू गुर्जर की खबर मिली और वे अपनी टीम के साथ उसे पकड़ने निकल गए और गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-2 बीवी और 9 बच्चों का पिता था देवा गुर्जर, खुद की फोटो का इतना दीवाना की रखता था कैमरामैन, दिलचस्प थी लाइफ
कौन है मुख्य आरोपी बाबूलाल गुर्जर

बाबूलाल कोटा के चेचट का रहने वाला है। वह पांच महीने से देवा गुर्जर के काफी करीब था। दोनों की दोस्ती के चर्चे भी खूब थे। हर वक्त दोनों साथ ही रहते थे। सोशल मीडिया के लिए दोनों साथ में ही वीडियो बनाते। परिवार के हर काम में बाबू गुर्जर साथ ही रहता था। देवा के बारे में लगभग हर जानकारी बाबू गुर्जर को थी। उसने ही अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि देवा की कमाई देख बाबूलाल उसे धमकाने लगा था। अवैध वसूली के लिए पांच लाख रुपए मांग रहा था। देवा ने इससे इनकार भी कर दिया था। जानकारी के मुताबि 10 दिन पहले उन दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था। देवा ने इसकी रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करवाई थी। देवा के परिजनों ने भी कहा था कि बाबूलाल देवा को मारना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर का अंतिम संस्कार: पत्नी ने चिता के काटे चक्कर, अंतिम विदाई में भीड़ देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूले

SIT की जांच जारी

बता दें कि दो दिन पहले ही रावतभाटा (Rawatbhata) में हिट्रीशीटर देवा गुर्जर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। इस मामले से गुर्जर समाज नाराज हो गया। पुलिस के भी पसीने छूट गए। बुधवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व एसपी केसर सिंह शेखावत कर रहे हैं और एडिशनल एसपी पारस जैन, राम कल्याण मीणा, पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौर, एसआई प्रताप सिंह और कॉन्स्टेबल इंद्र इस टीम का हिस्सा हैं। बुधवार देर रात यह टीम रावतभाटा पहुंची और घटनास्थल की जांच की साथ ही कई लोगों से पूछताछ भी की गई।

इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर कोटा: कौन था राजस्थान का देवा डॉन, सोशल मीडिया पर थे हजारों फॉलोवर्स, टशन वाली फोटो करता था अपलोड

इसे भी पढ़ें-डॉन देवा गुर्जर की टशन वाली 20 तस्वीरें, सोशल मीडिया पर एक्शन वाली फोटोज शेयर करने का रहता था क्रेज


 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025