
जयपुर. राजस्थान में कैबिनेट विस्तार (Rajasthan Cabinet Expansion) से पहले कांग्रेस के तीन मंत्रियों ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस्तीफा भेजा है। तीनों मंत्रियों रघु शर्मा (Raghu Sharma), हरीश चौधरी (Harish Chowdhary) और गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के पास एक से अधिक पद की जिम्मेदारी थी। राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने यह जानकारी दी।
इस्तीफा देने वाले तीनों मंत्रियों ने संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। रघु शर्मा गुजरात, हरीश चौधरी पंजाब और डोटासरा राजस्थान में ही जिम्मेदारी निभाएंगे। गोविंद सिंह डोटासरा शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा गुजरात कांग्रेस के प्रभारी हैं। वहीं, हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं।
बता दें कि तीन दिन पहले जयपुर में शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डोटासरा के शिक्षा मंत्री का पद छोड़ने के संकेत दिए थे। सीएम ने कहा था कि आज डोटासरा का भाषण ऐसा लग रहा था, जैसे विदाई भाषण हो। माना जा रहा है कि 21 या 22 नवंबर को राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन हो सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दो दिन पहले ही मंत्रिमंडल पुनर्गठन और मंत्रियों द्वारा एक ही पद पर काम करने की इच्छा के संकेत दिए थे।
मंत्रिमंडल में 12 जगह खाली
तीन मंत्रियों के इस्तीफों के बाद गहलोत मंत्रिमंडल में अब 12 जगह खाली हो गई है। पहले मुख्यमंत्री सहित 21 मंत्री थे। अब तीन जगह और खाली होने से यह संख्या 18 रह जाएगी। मौजूदा हालत में 12 नए मंत्री बनना तय हो गया है। यह भी संभावना है कि कुछ और मंत्रियों को हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
क्या हुआ जो बोलते-बोलते रो पड़े चंद्रबाबू नायडू, कहा- अब सत्ता में वापसी के बाद ही सदन में आऊंगा
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।