
जैसलमेर (राजस्थान). अक्सर देखा है कि जरा सी जल्दबाजी और तेज रफ्तार में लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान के जैसलमेर में हुआ। जहां स्पीड में आ रही एक बोलेरो कैंपर सेना के ट्रस से जा टकराई। जिसमें कार सवार 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
मारे जाने वाले चारों एक गांव के थे
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बुधवार दोपहर को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। जहां तेज से आ रही बोलेरो ट्रक के नीचे आ गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को बरामद किया। मारे जाने वाले चारों युवक बाड़मेर जिले के चवा गांव के रहने वाले थे।
तेज धमाके के साथ हुआ भयानक हादसा
सेना का ट्रक चला रहे जवान ने बताया कि पनराजसर फांटा के पास कार बहुत ही स्पीड में आ रही थी। मैंने दूर से देखते ही ट्रक को काफी धीमा किया और एक साइड किया। लेकिन बोलेरो का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और लहराती हुई ट्रक से आ भिड़ी। हादसा इतना भयानक था कि तेज धमाके के साथ हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति बोलेरो से उछल कर बाहर जा गिरा। जबकि तीन लोग कार के नीचे फंस गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।