वैलेंटाइन डे की रात भाई ने बहन को दिया मौत का 'तोहफा', काट दी गर्दन..पिता ने सुनाई 'राक्षस' की कहानी

Published : Feb 15, 2021, 12:21 PM ISTUpdated : Feb 15, 2021, 12:53 PM IST
वैलेंटाइन डे की रात भाई ने बहन को दिया मौत का 'तोहफा', काट दी गर्दन..पिता ने सुनाई 'राक्षस' की कहानी

सार

यह खौफनाक घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात को घटी। यहां पर गगनदीप नाम के युवक ने अपनी बहन इंदिरा की हत्या कर दी। मृतका के पिता मंगा सिंह ने अपने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

हनुमानगढ़ (राजस्थान). वैलेंटाइन डे की आधी रात को राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक भाई ने सगी बहन की गर्दन कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी को बहन की गतिविधियों पर यकीन नहीं था।

पिता ने राक्षस बेटे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
दरअसल, यह खौफनाक घटना हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में रविवार रात को घटी। गगनदीप नाम के युवक ने बहन इंदिरा की हत्या कर दी। मृतका के पिता मंगा सिंह ने बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

शादीशुदा बहन पर शक करता था भाई
बता दें कि आरोपी बहन के चरित्र पर संदेह करता था। जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है। उसको लगता था कि बहन का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। दोनों में कई बार बहस भी हुई थी, लेकिन रविवार रात यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि उसने बहन का मर्डर कर दिया। उप निरीक्षक राम प्रकाश पूरे मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस ने फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज