
बारां (राजस्थान). हर पिता की दिली तमन्ना होती है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे। इतना ही नहीं वह कर्ज लेकर लाडो को महंगे-महंगे तोहफा भी देता है। लेकिन राजस्थान के बारां जिले से एक पिता को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी बाप ने शादी के लिए 8 लाख रुपए लेकर अपनी दो नाबालिग बेटियों को बेच दिया। मामला पता चलते पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वैन लेकर आए और दोनों बहनों को जबरन ले गए
दरअसल, यह मामला बारां जिले के छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के फूलबड़ोद गांव का है। जहां 22 दिसंबर को एक नाबालिग बेटी ने अपने पिता बद्रीलाल मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उसके घर बद्री मीणा और सुरेश नाम का व्यक्ति मारुति वैन लेकर आए हुए थे। पिता ने इन लोगों के साथ हम दोनों बहनों को जबरदस्ती कार में बैठा दिया। जब हमने इन युवकों से पूछा तो कहने लगे कि तुम्हारे पिता ने 8 लाख रुपए में हमें बेच दिया है।
दोनों बेटियों ने बताई हैवानों की करतूत
पीड़िता ने बताया कि बद्री नाम के आरोपी मेरा पिछले एक सप्ताह से शारीरिक शोषण करता रहा। जबकि सुरेश ने मेरी छोटी बहन को अलग कमरे में कैद कर लिया था। दोनों के साथ जबरदस्ती की गई। किसी तरह हम वहां से भागने में कामयाब हुए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी मीना ने तुरंत एक टीम का गठन किया और नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी बद्री मीणा और नाबालिग के पिता बद्रीलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरे आरोपी सुरेश की तलाश जारी है।
एक को 3 लाख तो दूसरे को 5 लाख में बेचा था
नाबालिग की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि नाबालिक लड़कियों के पिता ने बद्री मीणा से 3 लाख जबकि सुरेश मीणा से 5 लाख लेकर दोनों बेटियों का रिश्ता करा दिया था। आरोपी पिता ने इसके लिए अपनी बेटियों और परिवार के किसी सदस्य से बात तक नहीं की थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।