
सीकर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक घर में गैस सिलिंडर फटने से 13 लोग घायल हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को जयपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।
इस वहज से हुआ यह ब्लास्ट
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा सीकर के मोहल्ला शेखपुरा में शनिवार के दिन हुआ। यहां कुरैशी क्वार्टर में नंदलाल सिंधी का परिवार किराए पर रहता है। सुबह सिलिंडर लीकेज की जानकारी मिलने पर पड़ोसी वहां पहुंचे थे। इस दौरान लीकेज बंद करने की कोशिश में धमाका हो गया और वहां पर मौजूद 13 लोग घायल हो गए हैं।
बड़ा भयानक था यह हादसा
चश्मीदीदों ने बताया कि हालांकि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। लेकिन धमाका इतना भयानक था कि मकान के अंदर दीवारों में दरारें आ गईं। घटना के बारे में सूचना मिलने पर जिलाधिकारी यज्ञ सिंह देव, विधायक राजेंद्र पारीक, सीकर एसपी गगनदीप सहित कई अफसर मौके पर पहुंच गए।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।