राजस्थान के जालोर में कांग्रेस नेता की पत्नी के साथ हुआ बड़ा हादसा, घंटों बाद मिला शव, देखें वीडियो

जालोर जिले में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते कई बरसाती नाले उफान पर आ गए। सिरोही जिले के यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश के पत्नी की हादसे में मौत हो गई है। कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। 

जयपुर. राजस्थान में बारिश जानलेवा होती जा रही है। बारिश के चलते कुछ घंटों में ही दो लोगों की मौत हो गई। पानी के तेज बहाव में बहने के कारण जालोर और चित्तौडगढ़ में एक महिला और एक पुरुष की जान चली गई। जालोर में तो बरसाती नाले से अचानक इतनी तेज पानी आया कि कार को ही करीब दो सौ मीटर दूरी तक बहाकर ले गया। कार सवार दम्पत्ति में  से पति तो कार से जैसे तैसे बाहर आ गया लेकिन पत्नी की जान चली गईं। तीन साल पहले इसी तरह से जयपुर में भी एक कार पानी के बहाव में नाले में बह गई थी। कार सवार चार लोगों की मौत हो गई थी। शव कार में ही फंसे रह गए थे। 

पत्नी के साथ लौट रहे थे कांग्रेसी नेता, बारिश मे कार बंद हो गई और फिर बह गई
दरअसल जालोर जिले में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई। बारिश के चलते कई बरसाती नाले उफान पर आ गए। सड़कों पर इतना पानी बहा कि चलना दूभर हो गया। इस दौरान जालोर और सिरोही जिले के यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव दिनेश अपनी पत्नी भंवरी के साथ कार से लौट रहे  थे। मंगलवार दोपहर वे सोमता गांव के शिव मंदिर में द र्शन करने गए थे और वापस लौटते समय गांव के बाहर ही अचानक तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान बीच सड़क कार बंद हो गई। कार से उतरते इससे पहले ही बरसाती नाले का इतना पानी आया कि कार को बहा ले गया। दिनेश खुद कार से निकले और पत्नी की जान बचाने की कोशिश में जुट गए लेकिन आंखों के सामने ही पत्नी कार समेत गायब हो गई। काफी देर के बाद कार में वह अचेत हालत में मिली। अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भंवरी देवी और दिनेश के पांच बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी 17 साल की है। 

Latest Videos

लोग मना करते रहे वह नदी पार कर गया, आधी नदी पार कर पानी में बह गया 
उधर चित्तौंडगढ़ जिले के भदेसर क्षेत्र से होकर गुजरने वाली वागन नदी में एक युवक की पानी मे बहने से मौत हो गई। नदी के आसपास के क्षेत्र में बारिश थी। मंगलवार शाम पानी धीरे धीरे बढ़ रहा था। लोग नदी के पास पानी का वेग कम होने का इंतजार कर रहे थें। इसी दौरान प्रेम नाम का एक युवक वहां आया और पैदल ही नदी पार करने लगा। लोग उसे रोकते रहे लेकिन वह नहीं माना। अचानक नदी में पानी का वेग तेज हो गया और प्रेम पानी में बह गया। देर शाम उसका शव करीब आधा किलोमीटर दूरी पर चट्टानों के बीच फंसा हुआ बरामद किया गया है।

यहां देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें-  दरोगा और हेड कांस्टेबल ने 50 लाख रुपए लेकर किया ऐसा काम, अलवर SP तक पहुंची शिकायत तो हुआ बड़ा एक्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल