कोरोना के खौफ में बुजुर्ग ने ICU की खिड़की तोड़ दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मरने के बाद रिपोर्ट निगेटिव

Published : Jul 08, 2020, 01:25 PM IST
कोरोना के खौफ में बुजुर्ग ने ICU की खिड़की तोड़ दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मरने के बाद रिपोर्ट निगेटिव

सार

राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां संक्रमित बुजुर्ग ने इसकी दहशत में आकर अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

जयपुर. कोरोना का खौफ लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि वह चाहकर भी अपनों से नहीं मिल रहे हैं। वहीं इसी बीच राजस्थान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां संक्रमित बुजुर्ग ने इसकी दहशत में आकर अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

ICU की खिड़की तोड़कर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना राजधानी जयपुर के RUHS अस्पताल में गुरूवार सुबह हुई। जहां कोरोना के मरीज 78 वर्षीय कैलाश चंद्र शर्मा नाम के वृद्ध ने आईसीयू की जाली तोड़कर वहां से छलांग लगा दी। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया, सूचने मिलते ही मौक मौके पर पहुंची पुलिस हॉस्पिटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

 रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कर लिया सुसाइड
 कैलाश चंद्र शर्मा झोटवाड़ा इलाके के रहने वाले थे। वह ब्लड प्रेशर और सांस लेने की तकलीफ से भी पीड़ित थे, जिसके चलते उनको कुछ दिन पहले  कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जब हालात ज्यादा बिगड़ने लगी तो 7 जुलाई को कोविड सेंटर आरयूएचएस ले लाया गया था। डॉक्टरों के अनुसार आज सुबह उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट