राजस्थान में आए दिन दिल दहला देने वाले हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक हादसा रविवार सुबह हुआ। जहां श्रद्धालुओं की कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
जैसलमेर. राजस्थान में आए दिन दिल दहला देने वाले हादसों की खबरें सामने आ रही हैं, ऐसा ही एक हादसा रविवार सुबह हुआ। जहां श्रद्धालुओं की कार एक ट्रैक्टर से जा टकराई। जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि पांच युवक घायल हो गए।
कुछ देर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जैसलमेर जिले के सांगड़ पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ। जहां गुजरात के लोक देवता बाबा रामदेव के दर्शन कर जैसलमेर घूमने जा रहे श्रद्धालुओं की कार तेज रफ्तार में खेती करने जा रहे एक ट्रैक्टर से आमने सामने टकरा गई। देखते ही देखते कुछ ही देर में दो कार सवार दो लोगों की सीट पर बैठे ही बैठ मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर का ड्राइवर भी अपनी जान गंवा बैठा।
ट्रैक्टर-ट्रॉली नीचे दबे हुए थे 7 लोग
हादसे की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां देखा कि कार ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबी हुई थी, जिसमें कार सवार 7 युवक बुरी तरह से फंसे हुए थे। किसी तरह लोगों को जेसीबी की मदद से नीचे से निकाला गया। पुलिस ने कार में बैठे दो मरने वालों की पहचान गुजरात के अमरावाणी से जिगर भाई पटेल और रमेश भाई के रुप में हुई।
इस बच्चे के साथ हुआ दर्दनाक हादसा