खुशी की आखिरी तस्वीर:कोरोना से तबाह पूरा परिवार, इकलौते बेटे की मौत..कोई नहीं दाह संस्कार करने वाला

Published : Sep 10, 2020, 08:55 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 04:30 PM IST
खुशी की आखिरी तस्वीर:कोरोना से तबाह पूरा परिवार, इकलौते बेटे की मौत..कोई नहीं दाह संस्कार करने वाला

सार

कोरोना के कहर ने देश के कई हंसते-खेलते परिवारों को पूरी तरह से तबाह कर दिया। ऐसी एक दिल को झकझोर देने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर से सामने आई है।  जहां एक परिवार के इकलौते बेटे की मौत हो गई। वहीं पत्नी, पिता और मां का इलाज चल रहा है।

जोधपुर. कोरोना के कहर ने देश के कई हंसते-खेलते परिवारों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। तो कई को सड़क पर लाकर खड़ कर दिया। ऐसी एक दिल को झकझोर देने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर से सामने आई है। जहां गुरुवार को एक फैमिली के इकलौते बेटे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं मृतक की एक बेटी को छोड़कर घर के सभी सदस्य इस महामारी के चपेट में आ गए। रक्षाबंधन के दिन की खुशी की यह तस्वीर आखिरी बन गई। जहां मृतक पत्नी और बहन के साथ खुश दिखाई दे रहा है।

बेटी ने किया अंतिम संस्कार
दरअसल, यह दुखों का पहाड़ जोधपुर के पत्रकार आरपी बोहरा के परिवार पर टूटा  है। जहां वह खुद संक्रमित होने के बाद इस वक्त एमडीएम अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। लेकिन उनके इकलौते बेटे महेश  बोहरा की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी संक्रमित होकर होम आइसोलेशन में है और मां भी कोरोना से संक्रमित है। ऐसे हालतों में युवक का अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उसकी बेटी पर आ गई। हलांकि प्रशासन की मदद से क्रिया क्रम कर दिया गया।

भगवान अब तो रहम करो...
जिस किसी को भी इस परिवार के दुखों के बारे में पता चला उनकी आंखें नम हो गईं। इस दौरान बोहरा के दामाद ने फेसबुक पर एक इमोशनल मैसेज लिखा- मेरे परिवार पर जो दुख आया है, ऐसा दुख ईश्वर किसी को ना दे। इस महामारी ने मेरे इकलौते साले को छीन लिया और उनकी पत्नी, माता-पिता सभी को कोरोना है। उनका अंतिम संस्कार करना भी परिजनों के बस में नहीं रहा है। भगवान... कभी ऐसे भी दिन देखने पड़ेंगे सोचा नहीं था..अब तो रहम करो।

कोरोना और क्या-क्या दिन दिखाएगा
जिसने भी मृतक के जीजा का यह भावुक मैसेज देखा वह इसको ओम शांति के साथ आगे शेयर करता गया। किसी ने लिखा कि आने वाले समय में ऐसा दुखद पल किसी की भी जिंदगी में आ सकता है। पता नहीं यह कोरोना और क्या-क्या दिन दिखाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट