
भरतपुर (राजस्थान). कोरोना वायरस का असर समाज के हर वर्ग पर पड़ा है। खासकर इसकी मार गरीब पर ज्यादा पड़ी है, जो अब तक बुरे वक्त से जूझ रहे हैं। राजस्थान से एक ही दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। जिसकी बेबसी देख हर आंख से आंसू आ जाएं। जहां एक मजदूर किसान अपना पेट भरने के लिए बैल के जोड़ीदार बन गाड़ी को खींच रहा था।
इस दृश्य को देख लोग हो गए भावुक...
दरअसल, यह दर्दभरी तस्वीर भरतपुर जिले के भुसावर कस्बे की है। जहां का एक लौहार परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। स्टेट मेगा हाइवे नंबर- 45 पर राहगीरों ने जैसे ही इस दृश्य को देखा तो वह ठिठकर रह गए। उन्होंने देखा कि युवक अपने एक बैल के साथ देने के लिए बैलगाड़ी में जुता हुआ था। गाड़ी में बैठे पिता बैल को डंडा मारे जा रहा था, वहीं उसका बेटा बैल बन गाड़ी खींच रहा था।
एक बैल की मौत हो गई, दूसरा खरीदने के नहीं थे पैसे
जब लोगों ने युवक से उसकी इस बेबसी के बार में पूछा तो उसकी आंखों से आंसू निकल पड़े। कहने लगा कि मेरे पास दो बैल थे, जिससे बैलगाड़ी में माल भरकर गांव से कस्बे तक ले जाता था। इसके बदले मुझे जो भाड़ा मिलता था उससे मेरे परिवार का खर्चा चलता था, लेकिन कुछ दिनों पहले उसकी मौत हो गई। काम धंधा ठप होने के चलते मेरे पास इतने रुपए भी नहीं थे कि दूसरा बैल खरीद सकूं। इसलिए मैं ही बैल का साथ देने के लिए गाड़ी को जोतने लगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।