सास-बूह को एक साथ दर्दनाक मौत देकर मार डाला, फिर हुआ एक और शॉकिंग क्राइम..15 मिनट में सब कर दिया तबाह

Published : Dec 15, 2021, 04:58 PM ISTUpdated : Dec 15, 2021, 05:02 PM IST
सास-बूह को एक साथ दर्दनाक मौत देकर मार डाला, फिर हुआ एक और शॉकिंग क्राइम..15 मिनट में सब कर दिया तबाह

सार

एक व्यापारी के घर में लूट के इरादे घुसे बदमाशों ने सास-बहू की एक साथ हत्या कर डाली। आरोपी इतने बड़े हैवानि निकले की मर्डर करने के बाद चेहरे का बुरा हाल कर दिया। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। जहां एक व्यापारी के घर में लूट के इरादे घुसे बदमाशों ने सास-बहू की एक साथ हत्या कर डाली। आरोपी इतने बड़े हैवानि निकले की मर्डर करने के बाद चेहरे का बुरा हाल कर दिया। साथ ही दो अंगुलियों को काटकर अलग कर दिया। इसके बाद 15 मिनट के अंदर अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने और नकदी लूटकर भाग गए।

सास-बहू ने यूं एक-एक करके मार डाला
दरअसल, यह घटना सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कोटडी गांव सीमारला की है। जहां मंगलवार रात हथियारबंद बदमाश व्यापारी पूरणमल कुमावत के घर घुसे थे। इस दौरान घर में सास रामेश्वर देवी (70) और बहू संतोष (45) थीं। सास-बहू को देखते ही बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को चीखीं तो उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद एक-एक करके दोनों को मार डाला। फिर खून से लथपथ शवों को कमरे में छोड़कर चोरी कर भाग गए।

खून से भर चुका था कमरा..बीच में पड़ी थीं लाशें..
रात को जब हार्डवेयर व्यापारी पति पूरणमल कुमावत घर लौटे तो गेट पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने काफी खटखटाया लेकिन, कोई आवाज नहीं आई। फिर वह दीवार कूदकर अंदर पहंचे तो वहां का सीन देख चीख पड़े। क्योंकि सामने पत्नी और बहू के शव लहूलुहान हालत में फर्श पर पड़े हुए थे। पूरे कमरे में खून ही खून बिखरा हुआ था। आनन-फानन में वह दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताई वारदात की असली कहानी
वहीं मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। नीमकाथाना एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव ने बताया कि आज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घर के हालात का जायजा लेने के बाद पता चला कि आरोपियों ने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। क्योंकि व्यापारी पूरणमल बाहर गए थे और उनका बेटा राजेश भी यहां नहीं रहता है। राजेश महाराष्ट्र में टाइल्स का व्यापार करता है। ऐसे में आरोपियों ने सूना घर देकर घटना को अंजाम देने की प्लानिंग की।

Rajasthan: महिला से गैंगरेप फिर विधवा बेटी बता 2 लाख में बेचा, 8 महीने तक की हैवानियत..पीड़िता ने सुनाई आपबीती

नीतीश राज में ये कैसा संदेश! रेपिस्ट Ex RJD MLA ने अस्पताल में लगाया जनता दरबार, विधायक बीवी भी मिलने पहुंचीं

ये है हैवान ससुर: शादी के बाद से ही बहू से करने लगा रेप, 5 साल कर रहा था हैवानियत..बनना चाहता था पत्नी!

राजस्थान में अब रक्षक ही भक्षक: DSP ने महिला कांस्टेबल से किया रेप, मथुरा में ले जाकर की हैवानियत..

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची