
नागौर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग माता पिता की दर्दनाक तरीके से की हत्या कर दी। आरोपी दोनों को मारकर भाग रहा था कि रास्ते में एक सड़क हादसे में उसकी भी मौत हो गई।
हत्या के बाद बेटे की भी हुई मौत
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली वारदात बुधवार सुबह नागौर जिले सदर थाना क्षेत्र के भदाणा गांव में हुई। जहां हनुमानराम ने अपने पिता रुघाराम और मां पतासी देवी की कुल्हाड़ी मार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने दोनों के सिर और गर्दन पर कई वार किए थे। आरोपी की पत्नी ने बताया कि वह हत्या करके भाग रहे थे, मैंने उनको रोकना चाहा निकल वह नहीं रुके और आगे चलकर उनकी भी हादसे में जान चली गई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में फैल गई सनसनी
पुत्र द्वारा की गई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर नागौर के एसपी विकास पाठक, एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी मुकुल शर्मा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती के शव को बरामद कर लिया है। फिलहाल अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल सका है।, हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।