
दौसा. राजस्थान (Rajasthan) से एक दर्दनाक हादसे (painful road accident) की खबर सामने आई है। जहां रफ्तार में मरीजों को लेकर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस (Ambulance) और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार मरीजों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
शवों को निकालने के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शनिवार सुबह अलवर-गंगापुर मेगा हाईवे पर हुआ। जहां एक निजी एंबुलेंस मरीज और उनके परिजनों को जयपुर ले जा रही थी। इसी दौरान जयसिंहपुरा फाटक के पास एंबुलेंस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और बसवा थाना पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। वहीं घायलों को बांदीकुई अस्पताल में भर्ती कराया। दो गंभीर घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।
चारों मरने वाले एक ही परिवार के बताए जा रहे...
पुलिस ने फिलहाल ट्रक को जप्त कर लिया है और एंबुलेंस को हाइवे से हटाकर साइड किया गया। फिलहाल अभी यह पता नहीं लग पाया है कि यह हादसा आखिर किसकी गलती और किस वजह से हुए है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच में बसवा थाना पुलिस जुटी हुई है। मृतक अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बांबोली गांव के बताए जा रहे हैं, पहचान के लिए शव बांदीकुई सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। बताया जा रहा कि चारों मृतक एक ही परिवार के हो सकते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।