- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तस्वीरों में देखिए कैसे Durg Express में लगी भयानक आग, यात्री ने बताई आंखों-देखी..चीखते लोग खिड़की से कूदे
तस्वीरों में देखिए कैसे Durg Express में लगी भयानक आग, यात्री ने बताई आंखों-देखी..चीखते लोग खिड़की से कूदे
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, ट्रेन नंबर 20484 दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से चलकर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जा रही थी। जैसे ट्रेन शुक्रवार दोपहर मुरैना के हेतमपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो सिग्नल नहीं मिलने से ट्रेन आउटर पर खड़ी हो गई। इसी दौरान एसी कोच ए1 और ए2 में आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, स्थानीय पुलिस बल और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचीं दमकल टीम और गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन जिन 2 बोगियों A-1 और A-2 से आग की लगी है उन्हें ट्रेन से अलग कर दिया गया है। क्योंकि वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं हैं। उनके आसपास लगी दो और बोगियां धूं-धूं कर जल गई हैं। फिलहाल पूरी ट्रेन को रोक दिया गया है। कुछ समय वाद उसे ग्वालियर की तरफ रवाना किया जाएगा।
बता दें कि इस ट्रेन में अधिकतर वैष्णोदेवी से लौट रहे वाले तीर्थयात्री भी शामिल हैं। जो देवी मां के दर्शन करने के बाद छत्तीसगढ़ अपने घर वापस लौट रहे थे। जिन दोनों बोगियों में आग लगी उनमें करीब 72 यात्री सवार थे। जिसमें से कुछ बर्थ पर सो रहे थे तो कुछ परिवार और साथियों के साथ बातों में मस्त थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने आग की तेज लपटों को देखा तो वह चीखने-चिल्लाने लगे और अपनी जान बचाने की कोशिश में जुट गए।
हादसे के बारे में एक यात्री ने बताया कि हम अपने साथियों के साथ बर्थ पर लेटे हुए थे। हल्की-फल्की धुएं की गंध आ रही थी। इसी बीच कोई चिल्लाने लगा कि ट्रेन में आग लग गई, इसके बाद देखते ही देखते हमारी बोगी में धुआं ही धुआं भर गया। किसी तरह दो बोगियों में सावर यात्री उतर-उतर कर भागे। इस आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन लोगों का सामान जल गया है।
बताया जाता है कि आग लगने के बाद कुछ यात्री दहशत में चलती रेल की खिड़कियों से बाहर कूद गए। खिड़की से कूदने के चक्कर में कुछ यात्रियों को हल्की चोंटे भी आई हैं। बताया जाता है कि कुछ यात्रियों का सामान उनकी आंखों के सामने जल गया और वह चाहकर भी उसे नहीं बचा पाए।
आग लगने की सूचना मिलते ही मुरैना व ग्वालियर से रेलवे के अफसर रवाना हो गए। अब आग लगने की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग आखिर किन कारणों से लगी। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।