राजस्थान के नागौर में तीन बच्चों की मां को ससुरालवालों ने अवैध संबंधों के शक में बेरहमी से सजा दी। उसे 2 दिन तारों से बांधकर रखा। यही नहीं, जब गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसके प्राइवेट पार्ट में केरोसिन डालकर आग लगा दी। बीयर की बोतल उसके नाजुक अंग में डाल दी। पीड़िता के भाई को जब इसकी खबर लगी, तो वो भागा-भाग वहां पहुंचा और उसे छुड़वाया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया है।
नागौर, राजस्थान. यहां एक महिला को भयानक तरीके से टॉर्चर करने का मामला सामने आया है। पीड़िता तीन बच्चों की मां है। ससुरालवाले उस पर किसी के साथ अवैध संबंध होने का शक करते थे। उसे 2 दिन तारों से बांधकर रखा। यही नहीं, जब गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो उसके प्राइवेट पार्ट में केरोसिन डालकर आग लगा दी। बीयर की बोतल उसके नाजुक अंग में डाल दी। पीड़िता के भाई को जब इसकी खबर लगी, तो वो भागा-भाग वहां पहुंचा और उसे छुड़वाया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया है। महिला का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा था। लेकिन अब उसकी हालत गंभीर होने पर जोधपुर रेफर किया गया है। इस मामले में अभी सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है।
खेत पर बुलाकर पीटा
पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन की ससुराल कुचेरा गांव में है। पिछले दिनों उसने किसी को बाजार से तंबाकू लेने भेजा था। इसी बात से ससुरालवाले गुस्सा हो गए। वे उस व्यक्ति के साथ उसके अवैध संबंध होने का आरोप लगाने लगे। उन्होंने साजिश के तहत काम के बहाने पीड़िता को खेत पर बुलाया। इसके बाद उसे रॉड से पीटा। आरोपियों ने महिला को तार से बांध दिया। फिर गर्म रॉड से दागा। आरोपियों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ। उन्होंने महिला के प्राइवेट पार्ट में केरोसिन डालकर आग लगा दी। बीयर की बोतल भी डाल दी। जब महिला अपने बचाव में चिल्लाई, तो उसे अधमरा करके वहीं छोड़कर भाग गए।
2 दिन तक झोपड़ी में बांधकर रखा
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे दो दिनों तक झोपड़ी में बांधकर रखा गया। आरोपी वहीं उसका उपचार कराते रहे। मामला 18 जून का बताया जाता है। इसकी जानकारी पीड़िता के भाई को तीन दिन बाद लगी। फिर उसने गांववालों की मदद से उसे छुड़ाया। महिला का कहना है कि घटना के वक्त उसका पति दवा लेने बीकानेर गया था। पीड़िता ने देवर-देवरानी, सास और खेत के मालिक पर मामला दर्ज कराया है। इसमें देवर गिरफ्तार हो गया है।