
बूंदी (राजस्थान). जिस मां ने बड़ी उम्मीदों के साथ बेटे को पाल पोस कर बड़ा किया कि आगे चलकर यही हमारी बुढ़ापे की लाठी बनेगा। लेकिन राजस्थान एक ऐसा मामला आया है। जहां कलयुगी बेटा-बहू ने अपनी बुजुर्ग मां पीट-पीटकर हत्या कर दी।
इस वजह से मां की हत्या
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात बूंदी जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र के बडा नयागांव की रविवार रात सामने आई है। जहां तीन जानवर बेटों ने अपनी मां और पिता को एक दुकान के विवाद के चलते इतने बुरी तरीके से पीटा की। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लाठी-डंडों से माता पिता पर किया ताबड़तोड़ हमला
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग रामकिशन सैनी की एक दुकान है। जिसमे वह बाइक सिपेयरिंग का काम करता है। लेकिन इस शॉप उनके बेटों की नजर थी। जिसको वह पिता से बल पूर्वक छीनना चाहते थे। इसकी के चलते तीनों ने लाठी डंडों से माता पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें 60 वर्षीय मां वृद्धा कमला बाई की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों बेटे और बहुओं के खिलाफ दर्ज FIR
जब पड़ोसियों ने इस हमले की जानकारी दी तो मौके पर पुलिस पहुंच गई। जहां महिला के शव को बरामद करके उसका पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।