राजस्थान में 2 पुलिसवालों की बदमाशों ने की हत्या, एक के सीने में तो दूसरे की सिर में मारी गोली

पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। आरोपी अफीम तस्करी से जुड़े हुए हैं, पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग की है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं। जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 11, 2021 8:55 AM IST

भीलवाड़ा (राजस्थान). अभी बंगाल में बिहार के दरोगा की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ कि राजस्थान से फिर ऐसी ही एक खबर सामने आ गई। जहां दो पुलिसवालों पर हथियारबंद बदमाशों ने अलग-अलग जानलेवा हमला किया। जिसमें दो कांस्टेबलों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं 40 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं और जांच में सामने आया है कि इनको एक ही गैंग ने अंजाम दिया है।

सिपाही के सीने में गोली मार की हत्या
दरअसल, पहला मामला भीलवाड़ा का है, जहां शनिवार देर रात कोटड़ी इलाके में श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से दो कार और दो पिकअप स्पीड में आईं रुकी नहीं। पुलिसवालों ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो वह गाड़ियों सवार बदमाश सिपाहियों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसमें एक सिपाही ऊंकार रायका की छाती में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिसवाले फायरिंग करने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन बदमाशों ने इसका फायदा उठा लिया।

स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने कीअंधाधुंध फायरिंग 
वहीं दूसरी वारदात भी भीलवाड़ा जिले की है, जहां 40 किलोमीटर शनिवार की ही रात ढाई बजे के अंजाम दिया गया। यहां भी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रफ्तार स्कॉर्पियो में बैठे बदमाशों ने  पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोपियों की गोली कांस्टेबल पवन चौधरी के सीने में लगी और अस्पताल में जाकर सिपाही की मौत हो गई। 

जिले के सभी थानों की फोर्स को अलर्ट 
पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। आरोपी अफीम तस्करी से जुड़े हुए हैं, पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग की है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं। जगह जगह छापेमारी की जा रही है।  जिले के सभी थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे। बता दें कि चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है।

Share this article
click me!