राजस्थान में 2 पुलिसवालों की बदमाशों ने की हत्या, एक के सीने में तो दूसरे की सिर में मारी गोली

पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। आरोपी अफीम तस्करी से जुड़े हुए हैं, पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग की है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं। जगह जगह छापेमारी की जा रही है।

भीलवाड़ा (राजस्थान). अभी बंगाल में बिहार के दरोगा की मौत के बाद शव का अंतिम संस्कार भी नहीं हुआ कि राजस्थान से फिर ऐसी ही एक खबर सामने आ गई। जहां दो पुलिसवालों पर हथियारबंद बदमाशों ने अलग-अलग जानलेवा हमला किया। जिसमें दो कांस्टेबलों की मौत हो गई। दोनों घटनाएं 40 किलोमीटर के दायरे में हुई हैं और जांच में सामने आया है कि इनको एक ही गैंग ने अंजाम दिया है।

सिपाही के सीने में गोली मार की हत्या
दरअसल, पहला मामला भीलवाड़ा का है, जहां शनिवार देर रात कोटड़ी इलाके में श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से दो कार और दो पिकअप स्पीड में आईं रुकी नहीं। पुलिसवालों ने उन्हें जब रोकने की कोशिश की तो वह गाड़ियों सवार बदमाश सिपाहियों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसमें एक सिपाही ऊंकार रायका की छाती में गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि पुलिसवाले फायरिंग करने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन बदमाशों ने इसका फायदा उठा लिया।

Latest Videos

स्कॉर्पियो से आए बदमाशों ने कीअंधाधुंध फायरिंग 
वहीं दूसरी वारदात भी भीलवाड़ा जिले की है, जहां 40 किलोमीटर शनिवार की ही रात ढाई बजे के अंजाम दिया गया। यहां भी पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान रफ्तार स्कॉर्पियो में बैठे बदमाशों ने  पुलिस पर फायरिंग कर दी। आरोपियों की गोली कांस्टेबल पवन चौधरी के सीने में लगी और अस्पताल में जाकर सिपाही की मौत हो गई। 

जिले के सभी थानों की फोर्स को अलर्ट 
पुलिस के सीनियर अधिकारियों का कहना है कि दोनों घटना को एक ही गैंग ने अंजाम दिया है। आरोपी अफीम तस्करी से जुड़े हुए हैं, पुलिस से बचने के लिए उन्होंने फायरिंग की है। अपराधियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं। जगह जगह छापेमारी की जा रही है।  जिले के सभी थानों की फोर्स को अलर्ट कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी हमारी गिरफ्त में होंगे। बता दें कि चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो बरामद कर ली गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM