राजस्थान निकाय चुनाव रिजल्ट: एक साथ जीतने के बाद मां बेटे ने साथ ली चाय की चुस्की

राजस्थान में  49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2019 7:46 AM IST / Updated: Nov 19 2019, 01:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान में हुए शहरी 49 नगर निकायों के चुनावों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है । यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। प्रदेश के अलवर शहर में मां-बेटा जीत गए हैं। फिर दोनों ने जश्न के बाद एक साथ बैठकर चाय की चुसकी ली।

दोनों ने एक ही पार्टी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इन चुनावों में अलवर शहर एक परिवार में दोहरी खुशी आई है। जहां वार्ड नंबर 5 से विमला और वार्ड 6 से उनका बेटा मुकेश ने इन चुनावों में जीत हासिल की है। दोनों ने अलग-अलग वार्ड से काग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि दोनों मां-बेटे ने एक-दूसरे के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था।

Latest Videos

कांग्रेस ने BJP को छोड़ा पीछे
 अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है। 49 नगर निकायों में से अब तक 28 निकायों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें से 17 निकायों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर की है। वहीं बीजेपी अभी फिलहाल 6 पर ही जीत दर्ज कर पाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
थोड़ा तो शर्म कर लेते! 5 लाख सैलरी पाने वाले बेटों ने 90 वर्षीय मां को अकेला छोड़ा
Baba Siddique Murder के बाद किसने दिया Lawrence Bishnoi को ओपन चैलेंज ?