राजस्थान निकाय चुनाव रिजल्ट: एक साथ जीतने के बाद मां बेटे ने साथ ली चाय की चुस्की

Published : Nov 19, 2019, 01:16 PM ISTUpdated : Nov 19, 2019, 01:29 PM IST
राजस्थान निकाय चुनाव रिजल्ट: एक साथ जीतने के बाद मां बेटे ने साथ ली चाय की चुस्की

सार

राजस्थान में  49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है।  

जयपुर. राजस्थान में हुए शहरी 49 नगर निकायों के चुनावों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है । यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। प्रदेश के अलवर शहर में मां-बेटा जीत गए हैं। फिर दोनों ने जश्न के बाद एक साथ बैठकर चाय की चुसकी ली।

दोनों ने एक ही पार्टी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इन चुनावों में अलवर शहर एक परिवार में दोहरी खुशी आई है। जहां वार्ड नंबर 5 से विमला और वार्ड 6 से उनका बेटा मुकेश ने इन चुनावों में जीत हासिल की है। दोनों ने अलग-अलग वार्ड से काग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि दोनों मां-बेटे ने एक-दूसरे के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था।

कांग्रेस ने BJP को छोड़ा पीछे
 अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है। 49 नगर निकायों में से अब तक 28 निकायों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें से 17 निकायों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर की है। वहीं बीजेपी अभी फिलहाल 6 पर ही जीत दर्ज कर पाई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची