राजस्थान निकाय चुनाव रिजल्ट: एक साथ जीतने के बाद मां बेटे ने साथ ली चाय की चुस्की

राजस्थान में  49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है।
 

जयपुर. राजस्थान में हुए शहरी 49 नगर निकायों के चुनावों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है । यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। प्रदेश के अलवर शहर में मां-बेटा जीत गए हैं। फिर दोनों ने जश्न के बाद एक साथ बैठकर चाय की चुसकी ली।

दोनों ने एक ही पार्टी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इन चुनावों में अलवर शहर एक परिवार में दोहरी खुशी आई है। जहां वार्ड नंबर 5 से विमला और वार्ड 6 से उनका बेटा मुकेश ने इन चुनावों में जीत हासिल की है। दोनों ने अलग-अलग वार्ड से काग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि दोनों मां-बेटे ने एक-दूसरे के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था।

Latest Videos

कांग्रेस ने BJP को छोड़ा पीछे
 अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है। 49 नगर निकायों में से अब तक 28 निकायों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें से 17 निकायों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर की है। वहीं बीजेपी अभी फिलहाल 6 पर ही जीत दर्ज कर पाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद