राजस्थान में 49 नगर पालिकाओं के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है। यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है।
जयपुर. राजस्थान में हुए शहरी 49 नगर निकायों के चुनावों की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जारी है । यहां 2,000 से अधिक पार्षदों पदों के लिए हुए मतदान के परिणाम आने लगे हैं। इनमें पिछले दिनों नवगठित 6 नगर पालिकाएं भी हैं। प्रदेश के अलवर शहर में मां-बेटा जीत गए हैं। फिर दोनों ने जश्न के बाद एक साथ बैठकर चाय की चुसकी ली।
दोनों ने एक ही पार्टी के टिकट पर लड़ा था चुनाव
इन चुनावों में अलवर शहर एक परिवार में दोहरी खुशी आई है। जहां वार्ड नंबर 5 से विमला और वार्ड 6 से उनका बेटा मुकेश ने इन चुनावों में जीत हासिल की है। दोनों ने अलग-अलग वार्ड से काग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। बता दें कि दोनों मां-बेटे ने एक-दूसरे के लिए प्रचार-प्रसार भी किया था।
कांग्रेस ने BJP को छोड़ा पीछे
अब तक मिले रुझान और नतीजों के मुताबिक नगरपालिका और नगर परिषदों में कांग्रेस काफी मजबूत दिख रही है। 49 नगर निकायों में से अब तक 28 निकायों के नतीजे आ चुके हैं, इनमें से 17 निकायों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर की है। वहीं बीजेपी अभी फिलहाल 6 पर ही जीत दर्ज कर पाई है।