CM गहलोत के एक फैसले से इतना खुश हुआ टीचर, धन्यवाद देने अपने खून से लिखा पत्र, कहा-वो अब प्रधानमंत्री बनेंगे

राजस्थान बजट में की गई घोषणाओं की पूरे देशभर में खूब चर्चा हुई। खासकर पुरानी पेंशन योजना बहाल को लेकर, तो प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी बीच जोधपुर के एक शासकीय शिक्षक को गहलोत का ये ऐलान इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सीएम को धन्यवाद देने के लिए अपने खून से एक धन्यवाद पत्र लिखा है।

जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने 23 फरवरी को विधानसभा में राज्य का 2022-23 का बजट (Rajasthan budget 2022) पेश किया। बजट में की गई घोषणाओं की पूरे देशभर में खूब चर्चा हुई। खासकर पुरानी पेंशन योजना बहाल को लेकर, तो प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इसी बीच जोधपुर के एक शासकीय शिक्षक को गहलोत का ये ऐलान इतना अच्छा लगा कि उन्होंने सीएम को धन्यवाद देने के लिए अपने खून से एक धन्यवाद पत्र लिखा है। 

टीचर ने कहा-अब गहलोत बनेंगे प्रधानमंत्री
दरअसल, खून से सीएम को लेटर लिखने वाले यह शिक्षक जोधपुर के एक सरकारी स्कूल के अध्यापक शंभू सिंह मेड़तिया हैं। जिन्होंने अलग अंदाज में सीएम के लिए आभार व्यक्त किया है। इतना ही नहीं उन्होंने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया हुआ है, जो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वह इतने खुश हैं कि उन्होंने कहा-अब हम चाहते हैं कि अशोक गहलोत देश का नेतृत्व करें और प्रधानमंत्री बने क्योंकि आम जनता के बारे में सही फैसले लेने का हकदार ही देश का नेतृत्व कर सकता है।

Latest Videos

सीएम के फैसले के बाद टीचर ने मनाया जश्न
बता दें कि टीचर  शंभू सिंह ने अपने लेटर और वीडियो के जरिए कहा-सरकारी कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे, उनकी आवाज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुनी और पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया। इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी के पूरी जिंदगी आभारी रहेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने इसको लेकर अपने स्कूल में जश्न भी मनाया। इस दौरान स्कूल के अन्य अध्यापक भी मौके पर मौजूद रहे।

टीचर ने एक करोड़ दान करने का किया था ऐलान
बताया जा रहा है कि टीचर शंभू सिंह सीएम गहलोत को पसंद करते हैं। उनके प्रशंसक हैं, इससे पूर्व जब अशोक गहलोत राज्य के मुख्यमंत्री बने थे उस दौरान शंभू सिंह मेड़तिया ने कहा था कि वो एक करोड़ रुपए दान करेंगे। हालांकि उन्होंने पैसे दान किए या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts