
बीकानेर (राजस्थान). लगातार चौथे दिन भी रूस का हमला जारी है। वह युक्रेन (Ukraine) में बमबारी से हर तरफ तबाही मचा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन चुके हैं। आलम यह हो गया है कि यूक्रेन के लोग डर के चलते अपने देश को छोड़कर भाग रहे हैं। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है। जहां दोनों देशों के जोड़े की विदेशी बेटी शांति के संदेश दे रही है। जबकि उसके पिता रशियन है और मां यूक्रेन की हैं। इसिलए वह चाहती है दोनों देशों में जल्द ही अमन की बहार आ जाए।
दो दिन से दोनों देशों की पेंटिग बना रही
दरअसल, रूस और यूक्रेन की इस बेटी का नाम एंटोनिना है। जो दो दिन पहले बीकानेर के कचहरी परिसर और जूनागढ़ में ठहरी हुई थी। जिस दिन से दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हुआ है एंटोनिना, एकदम चुपचाप है। ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही है। वह बस पिछले दो दिन से दोनों देशों की पेंटिग बना रही है। इस चित्रकारी के जरिए वह अच्छे दिनों के जल्द लौटने की उम्मीद कर रही है। ऐसे में एंटोनिनो वापस दिल्ली लौट गई है, जहां से वो रूस जाएगी।
युद्ध की बात यादकर सहम जाती है
बता दें कि एंटोनिना अपने तीन दोस्तों के साथ कुछ दिन पहले राजस्थान घूमने और एक चित्रकारी प्रोजेक्ट के लिए आए हुए हैं। लेकिन जब से यूक्रेन और रूस में युद्ध हो गया तो उसे टेंशन है, जब को इसकी बात करता है तो वह इस बार में सोचकर डर जाती है। वह फिलहाल दिल्ली जाना चाहती है, जहां से वो रुस जाएगी। एंटोनिना ने बताया कि वह अभी रूस के सेंट पीटरबस में रहती हैं। वहीं पर उसकी मां साथ रहती हैं। हालांकि वह मूल रुप से यूक्रेन की है। क्योंकि उसके पिता रशियन है और मां यूक्रेन की। दोनों की बीच प्रेम हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली। इसके बाद उन्हें एंटोलिया नाम की एक लड़की हुई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।