राजस्थान में कोरोना का कहर: CM गहलोत की पत्नी भी पॉजिटिव, आज लागू होंगी नई पाबंदियां

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि सीएम के बेटे वैभव गहलोत भी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण और नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बेकाबू होता दिख रहा है। इसकी चपेट में आने से अब कोई नहीं बच पा हा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद अब उनकी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बता दें कि सीएम के बेटे वैभव गहलोत भी पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इतना ही नहीं सीएम  आवास के 25 कर्मचारी भी पॉजिटिव हो चुके हैं। इन सबको देखते हुए अब राजस्थान सरकार आज नई पाबंदियां लागू करने का फैसला कर सकती है।

प्रदेश  6 हजार पार हुआ कोरोना का आंकड़ा
दरअसल, पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में कोरोना के 6095 नए केस मिले हैं, जबकि 2 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव केस संख्या 25088 हो गई है। राजधानी जयपुर 2749 एक्टिव केस, तो जोधपुर में 601 और अलवर में 375 केस मिले हैं। वहीं सीकर में 273 और उदयपुर में 324 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इस हिसाब से जयपुर और जोधपुर के बाद अलवर प्रदेश का तीसरा नंबर का संक्रमित जिला बन गया है

Latest Videos

वीकेंड कर्फ्यू भी लागू होगा
बता दें कि प्रदेश में कोरोना बढ़ती तीसरी लहर के बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेशवासियों से कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने की अपील की है। वहीं कोरोना हालातों को देखते हुए राज्य सरकार ने आज मंगलवार को अनुशासन कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी करने वाली है। बताया जा रहा है कि इन नई गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में अब नाइट कर्फ्यू के साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लागू रहेगा।

सीएम के घर में बहू और पोती निगेटिव
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर में कोरोना ने एंट्री कर ली है। अब परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हो चुके हैं। तीनों सदस्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर में मैं आइसोलेट हो गए हैं। वहीं अब घर में सीएम गहलोत की पत्नी और उनकी पोती ही निगेटिव बची हैं। 

अभी राज्य में लागू है ये गाइडलाइन

कोरोना पर गहलोत सरकार सख्त, नियम तोड़े तो 10 हजार रुपए जुर्माना लगेगा, डबल डोज नहीं तो घर से बाहर नहीं

CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

Rajasthan के CM अशोक गहलोत के बेटे कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट, बोले- चिंता की बात नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'