परिजनों ने बताया की तीनों की काफी अच्छी दोस्ती थी। तीनों बचपन के दोस्त थे, अक्सर एक साथ ही कहीं घूमने जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा घूमने निकले की दोबारा जिंदा ही नहीं लौट सके।
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने तीन बाइक सवार दोस्तों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की तीनों की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। वहीं पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
खून से सन चुके थे तीनों के शव
दरअसल, यह भयानक हादसा रविवार सुबह नदबई से भरतपुर के बीच लुधावई टोल प्लाजा के पास हुआ। जहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से तीनों दोस्तों को टक्कर मार दी। तीनों के शव बुरी तरह से खून से सन चुके थे। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सेवर थाना पुलिस को दी। फिर किसी तरह ट्रैक्टर-ट्रॉली के ड्राइवर को 15 किलोमीटर दूर से पकड़ लिया गया।
साथ जिए और साथ ही कह गए अलविदा...
बता दें कि हादसे में मारे जाने वाले तीन दोस्तों की पहचान पुलिस ने कर ली है। कृष्णा और विनेश जहां महरमपुर गांव के रहने वाले थे, वहीं उनका तीसरा दोस्त जीतू मंडावर का रहने वाला था। परिजनों ने बताया की तीनों की काफी अच्छी दोस्ती थी। तीनों बचपन के दोस्त थे, अक्सर एक साथ ही कहीं घूमने जाते थे। लेकिन इस बार ऐसा घूमने निकले की दोबारा जिंदा ही नहीं लौट सके। कृष्णा उदयपुर के एक अस्पताल में नर्सिंग कर्मी की नौकरी करता था। वीनेश सोने चांदी के गहने बनाने का काम करता था और जीतू अपने पिता के पास रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसके पापा रेलवे में नौकरी करते थे।