राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला : खाकी में ही छिपा था गुनहगार, ASI समेत 8 गिरफ्तार

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 14 मई को सेकेंड पारी का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय की तरफ से अब इस पेपर को दोबारा से कराने का फैसला किया गया है। खुलासा हुआ है कि 10 लाख रुपए में पेपर खरीदा गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 4:08 AM IST / Updated: May 18 2022, 11:37 AM IST

जयपुर : राजस्थान में 13 से 16 मई तक 8 पारियों में हुई कॉन्स्टेबल भर्ती (Rajasthan Police Constable Exam 2022) में 14 मई की दूसरी पारी का पेपर रद्द कर दिया गया है।  पेपर रद्द करने के चलते एसओजी ने 8 लोगों पर कार्रवाई की है। स्कूल संचालक दंपत्ति स्कूल स्टाफ और ASI समेत गिरफ्तार इन 8 लोगों पर पहली बार नए नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिस पुलिसकर्मी को भर्ती परीक्षा सही तरीके से कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने थाली में छेद किया और फर्ज से गद्दारी करते हुए प्रश्न पत्र को गलत तरीके से बेचा। फिलहाल इनके खिलाफ एसओजी ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है। 

स्कूल का प्रिंसिंपल भी आरोपी
एसओजी अफसरों ने बताया कि शालू शर्मा, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण कुमावत, राकेश, कमल कुमार वर्मा, रोशन कुमावत, विक्रम सिंह और रतन लाल शर्मा को गिरफ्तार किया है। इसमें शालू शर्मा उस दिवाकर पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल है, जहां से पेपर लीक हुआ था। अब तक की जांच में यह पाया गया कि दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा में कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 का परीक्षा केंद्र था। जहां पर से एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो के आधार पर एसओजी पड़ताल करते हुए वह तक पहुंची थी और उसके बाद कार्रवाई की थी । 

पहली बार नए तरीके से होगी कार्रवाई 
राजस्थान में पेपर लीक करने वालों पर एसओजी ने पहली बार नया कानून लगाने की तैयारी कर ली है। इसी के तहत एफ आई आर दर्ज की गई है। नए कानून के अनुसार पेपर लीक करने वालों को 10 साल की सजा और उनकी संपत्ति को जप्त करने का प्रॉसेस है। एसओजी ने राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधन के रोकथाम के अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इन 8 लोगों के अलावा कुछ अन्य अभी फरार हैं, उनकी तलाश में छापेमारी जारी है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा : लेट हुई छात्रा तो नहीं मिली एंट्री, फूट-फूटकर रोई, मेरी लाइफ बर्बाद हो गई

इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े

Share this article
click me!