सार
शुक्रवार को 470 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 बजे से एग्जाम शुरु हुआ। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शुरू होगी। सेंटर पर पहुंचने के बाद आज जब परीक्षार्थियों की जांच की गई तो उस समय कई परीक्षा केंद्रों पर तो उनके चप्पल-जूते भी खुलवा लिए गए।
जयपुर : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan Constable Exam 2022) जयपुर समेत कई जिलों में चल रही है। परीक्षा को लेकर काफी सख्ती देखी जा रही है। कई परीक्षा केंद्र पर कपड़े उतरवा दिए गए तो कहीं पकड़ों के बटन ही काट दिए गए। कुछ सेंटर्स पर तो जूते-चप्पल निकलवा कर नंगे पांव एंट्री दी गई। 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा में आधे घंटे पहले साढ़े 8 बजे ही पहुंचना था। सभी सेंटर्स पर इसका सख्ती से पालन भी किया गया। यही कारण रहा कि कई सेंटर्स पर कुछ मिनट देरी से पहुंचे अभ्यर्थियों को भी प्रवेश नहीं दिया गया।
रोना-धोना और गिड़गिड़ाना भी नहीं आया काम
कई छात्र देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं दी गई। इस दौरान वे केंद्र संचालकों के सामने रोते गिडगिड़ाते रहे लेकिन उनकी एक नहीं चली। धौलपुर (Dholpur) जिले में ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां राजकीय उच्च माध्यमिक महाराणा प्रताप स्कूल में दो छात्राएं परीक्षा देने पहुंची। एक छात्रा दो मिनट लेट हुई तो उसे एंट्री नहीं दी गई। वह फूट-फूटकर रोई और कहने लगी की दो साल से इस परीाक्षा की तैयारी कर रही थी। मेरी तो पूरी लाइफ ही बर्बाद हो गई। इसी सेंटर पर एक अन्य छात्रा भी पहुंची। वह पांच मिनट देरी से पहुंची तो उसे भी अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे नाराज होकर वह सेंटर की दीवार पर चढ़ गई। दोनों का कहना है कि उनके लेटर पर सेंटर का गलत एड्रेस दिया गया है। इस कारण वे लेट हो गईं।
पांच हजार पद, 19 लाख उम्मीदवार
परीक्षा चार दिन तक चलेगी। हर दिन एक पारी में करीब पौने तीन लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। गृह रक्षा विभाग में करीब 60 हजार छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा शांतिपूर्वक और सही ढंग से हो इसलिए सिए हर तरह के प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है। उड़नदस्ता दल सेंटर्स का औचक निरीक्षण कर रहा है। परीक्षा के संबंध में दिए गए दिशानिर्देशों का पालना करने के लिए कहा गया है।
कड़ाई के साथ एग्जाम
परीक्षा में डिजिटल बायोमेट्रिक तरीके से अभ्यर्थियों की पहचान की जानी है। महिलाओं सहित सभी छात्रों को अपने अंगूठे पर मेहंदी या स्याही या अन्य कोई निशान नहीं लगाने के निर्देश है। मेहंदी या स्याही लगे होने पर उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को अपने फोटे वाला आईडी लाना होगा। किसी भी तरह का मेटल का सामान लाने पर मनाही है।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा : चैकिंग के नाम पर शर्ट उतरवाए, टी-शर्ट को काटा, पैंट के बटन तक तोड़े
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से: पुलिस कॉन्स्टेबल बनने 19 लाख युवा देंगे एग्जाम,नंगे पैर मिली एंट्री