राजस्थान से बड़ी खबर: अभ्यर्थी ने 10 लाख रुपए में खरीदा पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर, किए चौंकाने वाले खुलासे

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, चार दिन चली इस परीक्षा में नकल गिरोह सेंध नहीं लगाए इस कारण ठोक बजाकर कई तैयारियां की गई। लेकिन फिर वही हुआ जिसका डर था। चार दिन में चार जगहों से लीक और नकल की गैंग पकडी गई है। 

जयपुर. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (Rajasthan police constable recruitment exam) चार दिन चली इस परीक्षा का एक पेपर आउट (Paper out) हो गया है। सरकार और पुलिस की तमाम सख्ती के बाद भी  नकल की गैंग पेपर लीक करने में कामयाब हो गई। अब इस पुलिस भर्ती पर भी सवाल खड़ा होना शुरु हो गया है। वहीं इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि एक अभ्यर्थी ने  पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए इसका पेपर 10 लाख रुपए देकर खरीदा था। पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पुलिस ने एग्जाम सेंटर में ऐसे नकलची को पकड़ा
दरअसल, पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर में नकल करने का यह मामला जयपुर के सोड़ाला थाने का है। जहां देर रात मामला दर्ज कार जांच शुरू कर दी गई है। नकल करते पकड़े गए स्टूडेंट ने खुलासा करते हुए बताया कि उसे यह  whatsapp. पर मिला था। जिसके प्रश्नों के उत्तर पर्ची पर लिख लिए थे। इसके बाद अभ्यर्थी परीक्षा सेंटर में पर्ची को बेल्ट के नीचे छुपकार पहुंचा। लेकिन एग्जाम सेंटर के गेट पर ही पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे रोक लिया गया। जांच के दौरान उसकी बेल्ट खुलवा ली गई। पूछताछ करने पर पता चला कई अभ्यर्थियों ने मिलकर यह पेपर खरीदा था। इसके पैसे पेपर होने के बाद देने थे। 

Latest Videos

14 मई को हुआ था पेपर लीक, दोबारा होगा एग्जाम
बता दें कि चार दिन चली राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 14 मई को आयोजित सेकैंड पारी में लीक हुआ था। जिसके बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया। पुलिस मुख्यालय ने अब इस पेपर की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है। मामले की जानकारी देते हुए 
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित हुए पेपर की राजस्थान में दोबारा परीक्षा कराई जायेगी। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप इस मामले में 8 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़े और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
बता दें कि राजस्थान सरकार ने पुलिस विभाग में प्रदेश के कई जिला/यूनिट/बटालियन में टोटल 4438 पदों को भरने के लिए भर्ती निकली थी। यह एग्जाम चार दिन तक चले, जिसका टाइम टेबल 13 मई से 16 मई रखा गया। इन परीक्षा में 18 लाख 86 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। यह परीक्षा एक दिन में दो पालियों में आयोजित हुईं। अब 14 मई की परीक्षा का फिर से आयोजन किया जाएगा।
 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 8 साल में बेरोजगारों ने सरकार को दिए 480 करोड़, फिर भी पेपर लीक, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal