राजस्थान में MLA बचाने का खेल शुरू: कांग्रेस के बाद अब BJP ने विधायकों को भेजा गुजरात, वजह आई सामने

राजस्थान सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि  उदयपुर संभाग के करीब एक दर्जन से विधायकों को अहमदाबाद की एक होटल में शिफ्ट किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 6:21 AM IST / Updated: Aug 08 2020, 12:27 PM IST

जयपुर, राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच अब कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि उदयपुर संभाग के करीब एक दर्जन विधायकों को अहमदाबाद की एक होटल में शिफ्ट किया गया है। वहीं बीजेपी के बाकी के एमएलए को राजधानी जयपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

इस वजह से बीजेपी विधायकों की कर रही बाड़बंदी
दरअसल, 11 अगस्त  बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर हाईकोर्ट का निर्णय आने की संभावना है। अगर हाईकोर्ट इन विधायकों के कांग्रेस में विलय पर स्टे लगा देता है तो फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार बचाने के लिए बीजेपी में तोड़फोड़ कर सकते हैं।  ऐसे में बीजेपी को डर है कि कहीं उसके विधायक कांग्रेस में नहीं चले जाएं।जिसके चलते भाजपा पहले से ही सावधान हो जाना चाहती है। 

Latest Videos

सोमनाथ के दर्शन के लिए गए हैं विधायक
हालांकि पार्टी का कहना है कि जो विधायक गुजरात गए हैं वो सोमनाथ के दर्शन के लिए गए हैं। हमने किसी तरह की कोई बाड़बंदी नहीं की है। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि पार्टी ने जिन MLA को अहमदाबाद भेजा है, उनकी जिम्मेदारी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को दी गई है।

जेपी नड्‌डा से वसुंधरा राजे की मुलाकात
बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की थी। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच राजस्थान के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार चाहती है कि वसुंधरा राजे प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहें जो अभी तक नहीं दिखा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के नूंह में जनता को संबोधन।
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict