कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री: पायलट को मिलेगी कमान या गहलोत ही रहेंगे CM, सोनिया गांधी करेंगी फैसला

Published : Sep 29, 2022, 03:05 PM ISTUpdated : Sep 29, 2022, 06:17 PM IST
कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री: पायलट को मिलेगी कमान या गहलोत ही रहेंगे CM, सोनिया गांधी करेंगी फैसला

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद ऐलान कर दिया है कि वह कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वो ही फिलहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अब देखना होगा कि सचिन पायलट का अगला कदम क्या होता है।

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल देर रात दिल्ली पहुंचे और आज दोपहर में उन्होंने कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ करीब 90 मिनट के आसपास बैठक की। दोनों पक्षों ने अपना अपना मत रखा और बैठक के बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया को कहा कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।  उधर इस पूरे मामले में फिलहाल आलाकमान का कोई बयान सामने नहीं आया है। मुख्यमंत्री राजस्थान का कौन होगा यह फैसला भी आलाकमान के ऊपर ही छोड़ दिया गया है। क्या सचिन पायलट को कमान मिलेगी या फिर गहलोत ही सीएम बने रहेंगे। इसका फैसला सोनिया गांधी के ऊपर छोड़ दिया गया है।

 राजस्थान की कमान किसको मिलेगी...सोनिया गांधी करेंगी फैसला
गहलोत ने हाईकमान से माफी तो मांग ली है, लेकिन अब राजस्थान की कमान किसने हाथों में रहेगी इसको लेकर अभी भी संशय बरकरार है। खुद गहलोत ने सीएम पद का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है। आलाकमान स्थिति स्पष्ट करेगा कि आगे क्या होने वाला है। इसका फैसला एक-दो दिन में साफ हो जाएगा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- एक बार फिर से दिल्ली से ऑब्जर्वर जयपुर जाएंगे। विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद पता चलेगा कि सीएम गहलोत रहते हैं या नहीं।

मीटिंग से पहले माफीनामा किया पेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर में जब सोनिया गांधी और अन्य नेताओं से मुलाकात के लिए दस जनपथ पर गए तो उन्होंने अपने साथ एक लिखित माफीनामा रखा । उसे सोनिया गांधी के सामने पेश किया और कहा कि जयपुर की घटना से आहत हैं, पूरी कोशिश करेंगे कि इस घटना की पुनरावृत्ति ना हो। 
 
सोनिया गांधी के सामने रखा अपना पक्ष

 उसके बाद सोनिया गांधी ने इस पूरे घटनाक्रम पर अपना पक्ष रखा और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत अन्य विषयों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की । उसके बाद अशोक गहलोत ने भी अपना पक्ष रखा और राजस्थान में विधायकों के विषय के बारे में भी सोनिया गांधी को जानकारी दी । इस दौरान दिल्ली यह भी खबर पहुंची कि जयपुर में कुछ नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सचिन पायलट के खिलाफ बयानबाजी की है और सरकार गिराने की धमकी दी है।

अब सचिन पायलट सोनिया गांधी से जाएंगे मिलने
 इन तमाम घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना पक्ष रख कर बैठक समाप्त होने के बाद बाहर निकल आए।  बाहर उन्होंने मीडिया कर्मियों से कुछ संवाद किया और उसके बाद अपनी गाड़ी में बैठ कर वहां से रवाना हो गए । फिलहाल वे दिल्ली में ही है और शाम तक जयपुर आने का कार्यक्रम है।  बताया जा रहा है कि उनके बाद अब सचिन पायलट को सोनिया गांधी मिलने के लिए बुला सकती है।  देर शाम तक इस बारे में आलाकमान फैसला सुना सकता है।

यह भी पढ़ें-सचिन पायलट VS अशोक गहलोत: किसका कद बढ़ेगा और किसका घटेगा, 10 प्वाइंट में जानिए फ्यूचर पॉलिटिक्स और इफेक्ट

यह भी पढ़ें-दिग्विजय-शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? गहलोत-पायलट मैं कौन सही, कमलनाथ ने दिया सभी का जवाब

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची