राजस्थान में एक बार फिर होगी बगावत: दिल्ली से आएंगे आलाकमान के दूत, विधायक दल की बैठक में CM का फैसला

राजस्थान में चल रहे सियासी घमाचान के बीच आज अशोक गहलोत ने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से माफी मांग ली है। लेकिन अभी भी यह मामला सुलझता हुआ नहीं दिख रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला नहीं हुआ है। जिसके चलते एक बार फिर अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट के बीच बगावत देखने को मिल सकती है।
 

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के अशोक गहलोत गुट और सचिन पायलट गुट के बीच बगावत देखने को मिल सकती है। इस बगावत का मुख्य कारण कांग्रेस पार्टी के आलाकमान का ही एक फैसला है। रविवार को राजस्थान में हुए सियासी तमाशे के बाद अब एक बार फिर पार्टी के दो ऑब्जर्वर राजधानी जयपुर आएंगे। जो यहां विधायक दल की बैठक लेंगे। इस बात की पुष्टि पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने की है।

 सोनिया गांधी ने गहलोत को माफ किया...लेकिन संस्पेंस बरकरार
आपको बता दें कि राजस्थान में रविवार को हुए सियासी तमाशे के बाद पार्टी आलाकमान ने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली बुलाया। यहां आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की। अब जल्द ही सचिन पायलट भी सोनिया गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेंगे। गहलोत ने माफीनामा भी सोनिया गांधी को सौंपते हुए माफी मांगी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सोनिया गांधी ने गहलोत को माफ किया है। वही आज दिल्ली में पार्टी के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि अभी फैसला लेना ठीक नहीं है। ऐसे में पार्टी ने सोचा है कि एक बार फिर राजस्थान में पार्टी के दो ऑब्जर्वर जाएंगे। जो जयपुर में विधायक दल की बैठक लेंगे।

Latest Videos

आलाकमान ने फिर से ऑब्जर्वर को जयपुर भेजने का फैसला किया 
गहलोत गुट के नेता भले ही आज अशोक गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनाने की बात से खुश हो लेकिन अभी आलाकमान इस बात को लेकर खुश नहीं है। आलाकमान अभी भी यही चाहता है कि गहलोत को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मिले। वहीं सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए। ऐसे में ऑब्जर्वर को जयपुर भेजने का फैसला किया गया है।

पायलट सीएम बने तो गहलोत गुट के 50 विधायक देंगे इस्तीफा...
राजनीति के विशेषज्ञों की माने तो यदि इस बार विधायक दल की बैठक में एकबार घमासान होता है या पार्टी आलाकमान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री पद देता है तो राजस्थान के करीब 50 से ज्यादा विधायक अपना इस्तीफा देने को तैयार है। ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार शासन खत्म होने से 1 साल पहले ही गिर सकती है। जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है। सूत्रों की माने तो ऐसी हालत में पायलट भी भाजपा में ही शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें-सचिन पायलट VS अशोक गहलोत: किसका कद बढ़ेगा और किसका घटेगा, 10 प्वाइंट में जानिए फ्यूचर पॉलिटिक्स और इफेक्ट

यह भी पढ़ें-दिग्विजय-शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? गहलोत-पायलट मैं कौन सही, कमलनाथ ने दिया सभी का जवाब
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal