राजस्थान पालिटिकल ड्रामा: गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारियों जुटी भाजपा

राजस्थान का सियासी संकट अभी टला नहीं है। शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच 11 अगस्त को भाजपा विधायक दल की बैठक से नदारद नहीं वसुंधरा राजे जयपुर पहुंच गई हैं।

जयपुर. राजस्थान का सियासी संकट अभी टला नहीं है। शुक्रवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रही है। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पार्टी ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। इस बीच 11 अगस्त को भाजपा विधायक दल की बैठक से नदारद नहीं वसुंधरा राजे जयपुर पहुंच गई हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे हैं।


सरकार बाड़े में बंद
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि पिछले एक महीने से सरकार बाड़े में बंद है। केंद्र सरकार की योजनाओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस बीच वसुंधरा राजे ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजस्थान में खूब काम किया। लेकिन कांग्रेस आने के बाद उनकी योजनाओं के नाम बदल दिए गए। वसुंधरा ने विधानसभा सत्र में कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई। 

Latest Videos

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस विधायकों से कहा कि उन्हें डेमोक्रेसी बचाने की लड़ाई में जुटना है। सचिन पायलट के तेवर नरम पड़ने के साथ ही कांग्रेस ने पायलट खेमे के भंवरलाल शर्मा और विश्ववेंद्र सिंह का निलंबन वापस ले लिया है। इन पर हॉर्स ट्रेडिंग में शामिल होने का आरोप लगा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह