
जयपुर. बाड़ेबंदी हो या ट्रेनिंग शिविर दोनो पक्षों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर दिखाया पिछले कुछ दिनों में जिसका आज परिणाम आ ही गया। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी विजयी हुए हैं। वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत हासिल की है। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है। उधर केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के चलते तय समय से करीब 2 घंटे बाद काउंटिंग शुरू हुई।
इन दिग्गजों को उतारा
कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को प्रत्याशी बनाया था। निर्दलीय, बीटीपी प्रत्याशियों के समर्थन के चलते कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत हासिल की। भाजपा के पास 30 अतिरिक्त वोट थे। इसके दम पर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, लेकिन भाजपा का ये समर्थन भी चंद्रा को जीता नहीं पाया। हालाकि रालोपा के तीनों विधायकों ने भी सुभाष चंद्रा को ही वोट दिया था। वोटिंग में कांग्रेस का एक वोट रिजेक्ट हो गया।
भाजपा की शोभारानी का वोट कांग्रेस को
भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को वोट डाल दिया। इसकी पुष्टि खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने की है। भाजपा विधायक कैलाश मीणा के वोट को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में गर्मागर्मी नजर आई। उधर सिद्धीकुमारी ने गलत प्रत्याशी को वोट देने के मामले में वीडियो जारी कर कहा पार्टी ने जो आदेश दिया था, उसके अनुसार ही मैंने वोट किया है।
रिजल्ट से पहले मतदान प्लेस से गये चंद्रा
चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा मतदान स्थल से चले गए। उन्होंने भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मैं दूसरे से अपेक्षा कर सकता हूं कि वो मुझे वोट दें, तो फिर भाजपा ने भी कर दिया होगा तो इसमें नई और आश्चर्य नहीं है। चंद्रा ने भाजपा और आरएलपी के साथ उनका समर्थन करने वाले विधायकों का आभार जताया। चंद्रा ने कहा कि मैं इन चुनाव में जीतूं या ना नहीं, लेकिन राजस्थान के साथ मेरा एक रिश्ता बन गया है और राजस्थान से जुड़े जो भी काम होंगे, उन्हें करवाने का मैं पूरा प्रयास करूंगा।
विवाद के चलते रुकी वोटिंग रुकी
हरियाणा मे मतगणना पर आपत्ति के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग ने जिन भी राज्यों में राज्यसभा चुनाव थे वहां मतगणना को रोक दिया। जिसके चलते करीब दो घंटे देरी से वोट की काउटिंग शुरू हुई। आपत्ति के बाद विधायक मतगणना का इंतजार करते नजर आए।
इस तरह रहा वोटों का बटवारा
राज्यसभा चुनाव परिणाम : 3 कांग्रेस 1 पर भाजपा जीती
घनश्याम तिवाड़ी : भाजपा : 43 वोट
रणदीप सुरजेवाला : कांग्रेस : 43 वोट
मुकुल वासनिक : कांग्रेस : 42 वोट
प्रमोद तिवारी : कांग्रेस 41 वोट
चारों जीत गए। निर्दलीय सुभाष चंद्रा : 30 वोट मिले हारे। इसके साथ भाजपा की शोभारानी का वोट कांग्रेस को गया पर क्रॉस वोटिंग के कारण यह एक वोट रिजेक्ट हो गया।
इसे भी पढ़े- राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई
इसे भी पढ़ें
राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान
राज्यसभा का रण : राजस्थान में मतदान से पहले CM गहलोत ने चला ऐसा दांव कि कांग्रेस विधायक ही चारों खाने चित
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।