राजस्थान राज्यसभा चुनावः कांग्रेस का 'खेला', तीन सीटों पर जमाया कब्जा, एक पर भाजपा का कब्जा

कुछ अड़चनों के बाद आखिरकार देर शाम राजस्थान राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट सामने आ ही गया। जिसमें कांग्रेस ने तीन तो वहीं भाजपा को एक सीट पर मिली जीत। निर्दलीय खड़े हुए सुभाष चंद्रा को मिली हार।
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 10, 2022 5:19 PM IST / Updated: Jun 10 2022, 10:50 PM IST

जयपुर. बाड़ेबंदी हो या ट्रेनिंग शिविर दोनो पक्षों ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी तरफ से पूरा जोर दिखाया पिछले कुछ दिनों में जिसका आज परिणाम आ ही गया। राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी विजयी हुए हैं। वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत हासिल की है। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को हार का सामना करना पड़ा है। उधर केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के चलते तय समय से करीब 2 घंटे बाद काउंटिंग शुरू हुई।

इन दिग्गजों को उतारा
कांग्रेस ने मुकुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला और प्रमोद तिवारी को प्रत्याशी बनाया था। निर्दलीय, बीटीपी प्रत्याशियों के समर्थन के चलते कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की। वहीं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी ने भी जीत हासिल की। भाजपा के पास 30 अतिरिक्त वोट थे। इसके दम पर ​उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया था, लेकिन भाजपा का ये समर्थन भी चंद्रा को  जीता नहीं पाया। हालाकि रालोपा के तीनों विधायकों ने भी सुभाष चंद्रा को ही वोट दिया था। वोटिंग में कांग्रेस का एक वोट रिजेक्ट हो गया।

Latest Videos

भाजपा की शोभारानी का वोट कांग्रेस को
भाजपा की शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस उम्मीदवार को वोट डाल दिया। इसकी पुष्टि खुद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने की है। भाजपा विधायक कैलाश मीणा के वोट को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा में गर्मागर्मी नजर आई। उधर सिद्धीकुमारी ने गलत प्रत्याशी को वोट देने के मामले में वीडियो जारी कर कहा पार्टी ने जो आदेश दिया था, उसके अनुसार ही मैंने वोट किया है।

रिजल्ट से पहले मतदान प्लेस से गये चंद्रा

चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ सुभाष चंद्रा मतदान स्थल से चले गए। उन्होंने भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा के क्रॉस वोटिंग से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि जब मैं दूसरे से अपेक्षा कर सकता हूं कि वो मुझे वोट दें, तो फिर भाजपा ने भी कर दिया होगा तो इसमें नई और आश्चर्य नहीं है। चंद्रा ने भाजपा और आरएलपी के साथ उनका समर्थन करने वाले विधायकों का आभार जताया। चंद्रा ने कहा कि मैं इन चुनाव में जीतूं या ना नहीं, लेकिन राजस्थान के साथ मेरा एक रिश्ता बन गया है और राजस्थान से जुड़े जो भी काम होंगे, उन्हें करवाने का मैं पूरा प्रयास करूंगा।

विवाद के चलते रुकी वोटिंग रुकी

हरियाणा मे मतगणना पर आपत्ति के चलते केंद्रीय चुनाव आयोग ने जिन भी राज्यों में राज्यसभा चुनाव थे वहां मतगणना को रोक दिया। जिसके चलते करीब दो घंटे देरी से वोट की  काउटिंग शुरू हुई। आपत्ति के बाद विधायक मतगणना का इंतजार करते नजर आए।
 
इस तरह रहा वोटों का बटवारा
राज्यसभा चुनाव परिणाम : 3 कांग्रेस 1 पर भाजपा जीती

घनश्याम तिवाड़ी : भाजपा : 43 वोट

रणदीप सुरजेवाला : कांग्रेस : 43 वोट

मुकुल वासनिक : कांग्रेस : 42 वोट

प्रमोद तिवारी : कांग्रेस 41 वोट

चारों जीत गए। निर्दलीय सुभाष चंद्रा : 30 वोट मिले हारे।  इसके साथ भाजपा की शोभारानी का वोट कांग्रेस को गया पर क्रॉस वोटिंग के कारण यह एक वोट रिजेक्ट हो गया।

इसे भी पढ़े- राज्यसभा चुनाव का सियासी घमासान : राजस्थान के सीएम गहलोत ने ऐन मौके पर बदला प्लान, बीजेपी सोचती ही रह गई

इसे भी पढ़ें
राज्यसभा का रण : राजस्थान में सीएम गहलोत ने डाला पहला वोट, कहा- हमने फेल कर दिया बीजेपी का प्लान

राज्यसभा का रण : राजस्थान में मतदान से पहले CM गहलोत ने चला ऐसा दांव कि कांग्रेस विधायक ही चारों खाने चित

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन