राजस्थान बोर्ड परीक्षा में खेल:10वीं के पेपर में दोस्त की जगह दे रहा था एग्जाम,पकड़ा गया तो बनाए अजब-गजब बहाने

Published : Apr 06, 2022, 08:54 AM ISTUpdated : Apr 06, 2022, 09:51 AM IST
राजस्थान बोर्ड परीक्षा में खेल:10वीं के पेपर में दोस्त की जगह दे रहा था एग्जाम,पकड़ा गया तो बनाए अजब-गजब बहाने

सार

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानियां ने कहा है कि माहवा परीक्षा केंद्र पर डमी परीक्षार्थी को परीक्षा देते पकड़ा है। बोर्ड और पुलिस को शिकायत दे दी गई है। उचित कार्रवाई होगी। इस तरह किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा। बोर्ड परीक्षा में नकल न हो इसका पूरा बंदोबस्त है।  

सीकर : डमी परीक्षार्थी से परीक्षा दिलाने का खेल अब स्कूल परीक्षाओं में भी शुरू हो गया है। राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) में मंगलवार को नीमकाथाना में ऐसा ही एक मामला सामने आया। जहां राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा (RBSE 10th Exam 2022) की विज्ञान विषय की परीक्षा में असल परीक्षार्थी की जगह उसका दोस्त परीक्षा देता मिला। महावा गांव में स्थित परीक्षा केंद्र पर पकड़े गए अभ्यर्थी ने उसके ताऊ के दबाव में ऐसा करने की बात कही है। फिलहाल शिक्षा विभाग ने आरोपी के खिलाफ नीमकाथाना सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

केंद्र पर पहले ही मिल गई थी सूचना
जानकारी के अनुसार महावा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे शुरू हुई विज्ञान विषय की परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठने की सूचना केंद्राधीक्षक को पहले ही मिल गई थी। इस पर केंद्र अधीक्षक ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसकी जांच शुरू करवा दी। कमरा नंबर 15 में राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परीक्षार्थी की जगह दूसरा परीक्षार्थी परीक्षा देता मिला। इसकी जानकारी केन्द्र अधीक्षक को दी गई। जिसके बाद डमी परीक्षार्थी को अलग बिठाकर शिक्षा अधिकारियों और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी नाबालिग और उसके परिजनों को फिलहाल नोटिस देकर छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें-बिहार बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबर के लिए छात्रों ने अपनाए गजब तरीके, I Love U से लेकर बहुत कुछ, हदें की पार

अजब-गजब बहाने

डमी परीक्षार्थी पकड़े जाने पर भी कई देर तक बहाने बनाता रहा। लेकिन जब उसे डरा- धमकाकर सख्ती से पूछा तो वह घबराकर टूट गया। उसने बताया कि असली परीक्षार्थी 31 मार्च को दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती है। ऐसे में उसका ताऊ उस पर बार बार परीक्षा देने का दबाव बना रहा था। बताया कि चार अप्रैल की रात को भी परीक्षार्थी के ताऊ ने बार बार फोन किया और मंगलवार सुबह उसके रिश्तेदार भी उसके घर आ गए थे। जो उसे जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर परीक्षा केंद्र ले गए थे। जहां भी परीक्षार्थी के भाई ने उस पर परीक्षा देने का लगातार दबाव बनाकर उसे जबरन परीक्षा कक्ष में भेज दिया।

इसे भी पढ़ें-Bihar Board का सबसे बदनाम किस्सा : जब 101 फिल्मी गाने, तुलसीदास प्रणाम जैसे शब्द लिख टॉप कर गई थी वो लड़की

इसे भी पढ़ें-देखिए मध्य प्रदेश की परीक्षा में ऐसे होती है नकल: मुरैना में स्टूडेंट गाड़ियों पर बैठ इंटरनेट से हल कर रहे सवाल


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची