राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां का दिल अपने ही देवर पर आ गया। जब वह एक नहीं हो सके तो दोनों ने मिलकर एक साथ सुसाइड कर लिया।
बाड़मेर (राजस्थान). कहते हैं कि प्यार कब और कहां हो जाए यह कोई नहीं बता सकता है। लेकिन शादीशुदा होने के बाद वह भी बच्चों के बाद अगर कोई अफेयर में पड़ता है तो वह प्यार नहीं अवैध संबंध कहते हैं। जिसका अंजाम सिर्फ और सिर्फ क्राइम होता है। राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां का दिल अपने ही देवर पर आ गया। दोनों एक दूसरे जान देने वाला प्यार करने लगे। लेकिन जब वह एक नहीं हो सके तो दोनों ने मिलकर एक साथ सुसाइड कर लिया।
कुए में साथ दो लाशें देख भागा ग्रामीण
दरअसल, यह शॉकिंग मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में आलमसर का है। जहां सोमवार देर रात महिला ने अपने देवर के साथ अफेयर उजागर होने के डर से कुए में कूदकर जान दे दी। अगले दिन परिजन उनको तलाशते रहे, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। फिर किसी ग्रामीण में कुए में शव होने की सूचना दी तो जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों के शवों को कुएं से निकाला गया। अब शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
पति और तीन बच्चों को छोड़ देवर के साथ जीने की थी तमन्ना
मामले की जांच कर रहे चौहटन थाना प्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि मृतक महिला का नाम सविता है। वह आलमसर में अपने पति वीरराम मेघवाल और तीन बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन उसका अपने देवर 25 वर्षीय प्रकाश के साथ अफेयर चल रहा था। सोमवार शाम प्रकाश महिला से मिलने के लिए पहुंचा हुआ था। इसके बाद दोनों बिना बताए घर से निकल गए और कुए में कूदकर सुसाइड कर लिया।
8 साल पहले हुई थी महिला की शादी
बता दें कि मृतक महिला की आठ साल पहले वीरराम के साथ शादी हुई थी। कुछ साल बाद महिला और उसके देवर के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रहना चाहती थी। लेकिन वह चाहकर भी ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इस बीच दोनों को डर था कि उनके इस रिश्ते के बारे में घरवालों को पता लग गया है, ऐसे में घरवाले क्या कहेंगे। बस इसी डर के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।