सारी हदें पार करने वाला प्यार: भाभी 3 बच्चों की मां, लेकिन देवर पर आ गया दिल: फिर जो हुआ वो बड़ा ही डरावना था

राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां का दिल अपने ही देवर पर आ गया। जब वह एक नहीं हो सके तो दोनों ने मिलकर एक साथ सुसाइड कर लिया।

बाड़मेर (राजस्थान). कहते हैं कि प्यार कब और कहां हो जाए यह कोई नहीं बता सकता है। लेकिन शादीशुदा होने के बाद वह भी बच्चों के बाद अगर कोई अफेयर में पड़ता है तो वह प्यार नहीं अवैध संबंध कहते हैं। जिसका अंजाम सिर्फ और सिर्फ क्राइम होता है। राजस्थान के बाड़मेर से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। जहां तीन बच्चों की मां का दिल अपने ही देवर पर आ गया। दोनों एक दूसरे जान देने वाला प्यार करने लगे। लेकिन जब वह एक नहीं हो सके तो दोनों ने मिलकर एक साथ सुसाइड कर लिया।

कुए में साथ दो लाशें देख भागा ग्रामीण
दरअसल, यह शॉकिंग मामला बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में आलमसर का है। जहां सोमवार देर रात महिला ने अपने देवर के साथ अफेयर उजागर होने के डर से कुए में कूदकर जान दे दी। अगले दिन परिजन उनको तलाशते रहे, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चला। फिर किसी ग्रामीण में कुए में शव होने की सूचना दी तो जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों के शवों को कुएं से निकाला गया। अब शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-विचलित कर सकती है ये शॉकिंग खबर: जानवरों की पीड़ा जानने के लिए टीचर ने काट ली अपनी अंगुली, फिर बयां किया दर्द

पति और तीन बच्चों को छोड़ देवर के साथ जीने की थी तमन्ना
मामले की जांच कर रहे चौहटन थाना प्रभारी भुट्टाराम विश्नोई ने बताया कि मृतक महिला का नाम सविता है। वह आलमसर में अपने पति वीरराम मेघवाल और तीन बच्चों के साथ रहती थी। लेकिन उसका अपने देवर 25 वर्षीय प्रकाश के साथ अफेयर चल रहा था। सोमवार शाम प्रकाश महिला से मिलने के लिए पहुंचा हुआ था। इसके बाद दोनों बिना बताए घर से निकल गए और कुए में कूदकर सुसाइड कर लिया।

8 साल पहले हुई थी महिला की शादी
बता दें कि मृतक महिला की आठ साल पहले वीरराम के साथ शादी हुई थी। कुछ साल बाद महिला और उसके देवर के बीच प्रेम प्रसंग शुरु हो गया। महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ रहना चाहती थी। लेकिन  वह  चाहकर भी ऐसा नहीं कर पा रहे थे। इस बीच दोनों को डर था कि उनके इस रिश्ते के बारे में घरवालों को पता लग गया है, ऐसे में घरवाले क्या कहेंगे। बस इसी डर के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें-शॉकिंग क्राइम: 89 साल के बुजुर्ग ने पत्नी और बेटी की काटी गर्दन, कहा-उन्हें जिंदा से ज्यादा मारना जरूरी था

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh LIVE: संगम महा-आरती | आस्था, संस्कृति और एकता का संगम | Mahakumbh Mela 2025
नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
J&K के लिए ऐतिहासिक दिनः वेलकम टू सोनमर्ग टनल-अंदर से दिखता है भव्य
श्रद्धालु का कीमती पर्स गायब, प्रयागराज पुलिस ने मिनटों में ढूंढा और किया हैंडओवर
धमाका हुआ और फट गई जमीन, जमीन में समा गया 36000 किलो का ट्रक । Rajasthan News