शॉकिंग क्राइम: 15 साल बेटे ने माता-पिता की हत्या, छोटे भाई के सिर पर मारी कुल्हाड़ी..बोला-अब सब खत्म हो गया

Published : Dec 16, 2021, 04:45 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 04:50 PM IST
शॉकिंग क्राइम: 15 साल बेटे ने माता-पिता की हत्या, छोटे भाई के सिर पर मारी कुल्हाड़ी..बोला-अब सब खत्म हो गया

सार

नाबालिग बच्चे ने अपने माता-पिता की नींद में ही हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर छोटा भाई दौड़कर आया तो उसके सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद उसने लोगों को खुद बताया कि उसने अपने माता-पिता को मार डाला। उसकी बात सुनकर लोग दंग रह गए। घर जाकर देखा तो खून से लथपथ हालत में चारपाई पर माता-पिता और छोटा भाई जमीन पर पड़ा मिला।

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से एक शॉकिंग क्राइम और दिल दहला देना वाला मामला सामने आया है। जहां एक 15 साल के नाबालिग बच्चे ने अपने माता-पिता की सोते में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वहीं आरोपी ने अपने छोटे भाई को सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर छोटा भाई बेहोश हो गया। उसे मरा समझकर नाबालिग वहां से निकल गया। इसके बाद उसने लोगों को खुद बताया कि उसने अपने माता-पिता को मार डाला।

नींद में माता-पिता को मार डाला
दरअसल, यह खौफनाक वारदात बुधवार देर रात हनुमानगढ़ जिले के नोहर के फेफाना गांव से सामने आई है। जहां नाबालिग बच्चे ने अपने पिता शीशपाल (42) और मां इंद्रा (38) की सोते समय ही चारपाई पर ही कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद भाई पर हमला कर दिया। फिर गांव में मौजूद लोगों को इस घटना के बारे में जाकर खुद ने ही जानकरी दी। इसके बाद ग्रामीणों पुलिस को सूचित कर बुलाया। माता-पिता के शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। वहीं  छोटे भाई को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाली आरोपी बच्चे को भी गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सून से सनी खु्ल्हाड़ी को भी बरामद किया गया।

इस वजह से नाबालिग ने किया डबल मर्डर
इस पूरे मामले की जांच कर रहे थानाप्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी बच्चा नशे का आदि है, उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है, साथ ही माता-पिता की हत्या करने की वजह भी बताई है। आरोपी ने कहा कि  माता-पिता ने जबरन उसे इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा था। वह किसी तरह वहां से भागकर आ गया था, लेकिन उसे पता चला कि माता-पता फिर से उसको नशा केंद्र भेजने की तैयारी कर रहे हैं। इसलिए उसने इस डर के चलते उनकी हत्या कर दी।

पुलिस को खुद बताई क्राइम की पूरी काहनी
आरोपी बच्चे ने कहा कि  रात करीब 9 बजे उसकी मां और पिता चारपाई पर सो रहे थे। भाई दूसरे कमरे में था। उसे लगा कि ये लोग मुझे सुबह वापस भेज देंगे। इसिलए मैंने कु्ल्हाड़ी उठाई और मां-बाप के कमरे मे घुसा गया। सोते मां-बाप के गले पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों की हत्या कर दी। शोर शराबा सुनकर छोटा भाई दौड़कर आया तो उसके सिर पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसके बाद उसने लोगों को खुद बताया कि उसने अपने माता-पिता को मार डाला। उसकी बात सुनकर लोग दंग रह गए। घर जाकर देखा तो खून से लथपथ हालत में चारपाई पर माता-पिता और छोटा भाई जमीन पर पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

यह भी पढ़ें-पुलिसवाले ने बीवी को बाथरूम में भूखा बंद कर रखा था..निकली तो कर ली आत्महत्या, मौत से पहले मां से लिपट खूब रोई

यह भी पढ़ें-Shocking: पबजी-फ्री फायर की उधारी चुकाने के लिए नाबालिग लड़के ने 12 साल के भाई की हत्या की, फिर शव गाड़ दिया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची