पति-पत्नी ने जरा सी बात पर खत्म कर लिया अपना पूरा परिवार, अपने साथ-साथ 2 मासूम बच्चों को भी मार डाला

Published : Jul 31, 2021, 07:35 PM ISTUpdated : Jul 31, 2021, 07:41 PM IST
पति-पत्नी ने जरा सी बात पर खत्म कर लिया अपना पूरा परिवार, अपने साथ-साथ 2 मासूम बच्चों को भी मार डाला

सार

 एक दर्दनाक मामला राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया है। जहां पति-पत्नी के बीच मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपने 7 और साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर आत्महत्या कर ली। गुस्से में आकर दोनों ने अपने साथ-साथ बच्चों को भी मार दिया।

बाड़मेर (राजस्थान). अक्सर देखा जाता है कि दंपत्ति जरा-जरा सी घरेलु बातों पर झगड़कर आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला राजस्थान के बाड़मेर में सामने आया है। जहां पति-पत्नी (husband wife) के बीच मामूली सा विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने अपने 7 और साल के मासूम बेटे को गोद में लेकर आत्महत्या (commits suicide) कर ली। गुस्से में आकर दोनों ने अपने साथ-साथ बच्चों को भी मार दिया।

मासूमों को गोद में लेकर लगा दी मौत की छलांग
दरअसल, यह दुखद घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के नेडी नाड़ी गांव से सामने आई है। जहां शनिवार शाम करीब 5 बजे 
रूपाराम (30) पत्नी गायत्री (28) और  दो बेटों के साथ हौद (पानी से भरी टंकी) में कूदकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ लग गई। किसी तरह लोगों ने उनको हौद से बाहर निकला, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थीं।

गांववालों ने बताई क्यों मर गया पूरा परिवार
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुची और चारों शव बरामद कर जांच के लिए अस्पताल पहुंचाए गए। वहीं मामले पर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है। वहीं पूछताछ के दौरान गांव के लोगों ने बताया कि एक दिन पहले रात को रूपाराम और गायत्री की 10 साल पहले शादी हुई थी। युवक एक हलवाई की दुकान पर काम करता था। उनके बीच आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा होता था। इसी वजह से दोनों ने गुस्से में आकर ऐसा कदम उठा लिया।

यह भी पढ़ें...

ऐसी गलती ना करें: भगत सिंह के किरदार की रिहर्सल में 10 साल के बच्चे की मौत, एक झटके में लग गई फांसी

बहन रोती रही और 13 साल के भाई ने लगा ली फांसी, ऑनलाइन गेम बना मौत की वजह..लिखा-आईएम सॉरी मां रोना मत

चाचा के हाथ में वो निशान देख दरिंदा बना भतीजा, मर्डर करके रातभर पीता रहा शराब, जानें क्या था उस टैटू में..

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल