
सीकर : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) में गुरुवार को आतंकवादियों से लोहा लेने जा रहे जवान रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। इसमें तीन जवान शहीद हो गए। जिसमें से दो जवान राजस्थान (Rajasthan) के रहने वाले थे। इस हादसे में पांच जवान घायल हो गए हैं। राजस्थान के जवान अलवर निवासी रामअवतार और दौसा निवासी पवन सिंह गुर्जर हैं। जिनकी शहादत की खबर जैसे ही मिली तो उनके घर कोहराम मच गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी ट्वीट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि और घायल जवानों के स्वस्थ होने की कामना की है।
गीली सड़क पर वाहन पलटने से हुआ हादसा
सेना से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपोरा गांव के पास शोपियां के बडिगाम में एक मुठभेड़ चल रही थी। मुठभेड़ स्थल पर जा रहे जवानों का वाहन गीली सड़क पर रास्ते में पलट गया। जिससे सेना के तीन जवानों की मौत हो गई। जबकि पांच लने घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, हादसे में सेना के 3 जवान शहीद
तीन महीने पहले ही हुई थी शादी
इस हादसे में शहीद हुए दौसा के कंचनपुरा के रहने वाले जवान पवन सिंह गुर्जर की अभी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पति की शहादत की खबर जैसे ही आई पत्नी बेसुध हो गई हैं। पिता भीम सिंह गुर्जर आईटी केंद्र में गार्ड हैं। जबकि भाई मोहन सिंह और वीर सिंह किसान है। परिवार में बेटे की शहादत से मातम है।
इसे भी पढ़ें-सीकर का जवान चीन बॉर्डर पर शहीद, ऑक्सीजन की कमी के चलते रुक गई हृदयगति
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
वहीं, सीएम गहलोत ने भी ट्वीट कर शहादत को नमन किया। उन्होंने लिखा-जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद हुए राजस्थान के सपूत, दौसा निवासी श्री पवन सिंह गुर्जर एवं अलवर निवासी श्री राम अवतार सहित तीन जवानों की शहादत को नमन। इस कठिन घड़ी में हम सभी शहीदों के परिजनों के साथ हैं। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में जारी है नक्सलियों की कायराना हरकत, फिर किया भयानक धमाका और एक जवान के उड़ा दिए चिथड़े
इसे भी पढ़ें-तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा शहीद जगेंद्र सिंह चौहान का पार्थिव शहीर, पत्नी बोली- अब किसका करूंगी इंतजार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।