दर्दनाक हादसा: पलभर में 3 भाई-बहन की मौत, मासूमों की आवाज सुनकर दौड़े लोग..फिर भी नहीं बचा सके

Published : Jul 01, 2020, 07:29 PM IST
दर्दनाक हादसा: पलभर में 3 भाई-बहन की मौत, मासूमों की आवाज सुनकर दौड़े लोग..फिर भी नहीं बचा सके

सार

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तालाब में तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुतबिक, तीनों पानी में नहा रही भेंसों को निकालने के लिए तालाब में उतरे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ।  

डूंगरपुर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तालाब में तीन भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुतबिक, तीनों पानी में नहा रही भेंसों को निकालने के लिए तालाब में उतरे थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ।

बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़े गांव के लोग
दरअसल, यह दुर्घटना डूंगरपुर जिले के दोवडा थाने क्षेत्र के केरमाल गांव में बुधवार के दिन हुई। 12 वर्षीय सपना पारगी, 13 वर्षीय ललित पारगी और 14 वर्षीय आशा पारगी आपस में चचेरे भाई-बहन हैं। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में गाय चरा रहे लोगों ने तलाब में छलांग लगा दी। लेकिन इसके बावजूद भी उनको नहीं बचा पाए। 

पूरे गांव में छा गया मातम
हादसे की खबर सुनते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े और गोताखोरों की मदद स तालाब से तीनों को निकाला गया। इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर रामगढ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। देखते ही देखते पूरे गांव में मातम छा गया। किसी के घर चूल्हा तक नहीं जला।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट