तीन साल तक दोस्त रही दो लड़कियां : लिव इन रिलेशनशिप में रहने के लिए छोड़ दिया घर, कोर्ट में कहा-शादी करना है

Live-in Relationship of two Girls दोनों लड़कियां मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है। जो करीब 3 साल पहले किसी प्रोग्राम में मिली थी। इसके बाद मुलाकात होते होते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। ढाई महीने पहले दोनों घर से गायब हुई।

Lesbian marriage: 3 साल पहले दोस्त बनी दो लड़कियां अब पति-पत्नी की तरह रहना चाहती है। दोनों ढाई महीने पहले अजमेर से अपने घर से चली गई। घरवालों ने पुलिस में इसकी सूचना दी। परिवार वाले दिन लगातार दोनों की तलाश करते रहे। लड़कियों की तलाश में परिवार वाले उदयपुर पहुंचे। जहां दोनों लड़कियां तो मिल गई। लेकिन उन्होंने घर जाने से साफ मना कर दिया। 

अजमेर की रहने वाली हैं दोनों युवतियां

Latest Videos

पुलिस ने दोनों की उदयपुर के कोर्ट में पेशी करवाई तो दोनों ने कहा कि वह पति पत्नी की तरह रहना चाहती है। दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती है। फिलहाल कोर्ट मामले में बुधवार को वापस सुनवाई करेगा। दोनों लड़कियां मूल रूप से अजमेर की रहने वाली है। जो करीब 3 साल पहले किसी प्रोग्राम में मिली थी। इसके बाद मुलाकात होते होते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। ढाई महीने पहले दोनों घर से गायब हुई। परिजनों को दोनों लड़कियां उदयपुर के झाड़ोल इलाके में मिली। यहां स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस दोनों को जयपुर कोर्ट लेकर पहुंची।

कोर्ट में कहा-पति-पत्नी की तरह रहना हैं चाहती

सुनवाई में दोनों ने कहा कि एक दूसरे से ही शादी करना चाहती है। दुनिया उनके समलैंगिक रिश्ते को कबूल नहीं करेगी। इसी कारण दोनों ने घर से भागकर एकसाथ रहने का फैसला किया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान परिजनों ने दोनों युवतियों को काफी समझाया लेकिन वह बिल्कुल भी नहीं मानी। एक युवती अजमेर के एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और दूसरी अभी 12वीं क्लास में है। पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों के पास लिव इन रिलेशनशिप में रहने का शपथ पत्र भी है। यह कोई पहला मामला नहीं है जब देश में समलैंगिक रिश्ते हुए हैं। इससे पहले भी तीन-चार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इस रिश्ते को मान्यता देने से साफ साफ मना किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय