जोधपुर में मौत का भयानक मंजर, सवारियों से भरी बस लड़की के सिर पर से गुजर गई, दहला देगा ये Live वीडियो

Published : Jul 04, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:47 PM IST
जोधपुर में मौत का भयानक मंजर, सवारियों से भरी बस लड़की के सिर पर से गुजर गई, दहला देगा ये Live वीडियो

सार

21 सेकेंड के इस वीडियो में बेहद खौफनाक नजारा दिख रहा है। सड़क खून से सन गई। अपनी बहन की ऐसी हालत देख साथ आई बहन की चीख निकल गई। इससे पहले की मन्नत को अस्पताल पहुंचा पाते उसने दम तोड़ दिया।

जोधपुर। शहर से सड़क हादसे की एक रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। शुक्रवार को हुए सड़क हादसे के फोटोस आज सामने आए तो  हर कोई दहल गया। 40 सवारियों से भरी बस 16 साल की लड़की के सिर के ऊपर से होकर गुजर गई लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूटर पर सवार थी और बाजार से पुस्तकें खरीदने आई थी। इस दौरान एक बहन सड़क हादसे का शिकार हो गई । 

जोधपुर के प्रमुख चौराहे 12वीं रोड की घटना
दरअसल शुक्रवार दोपहर 12वीं रोड चौराहे से होकर गुजर रही मन्नत और उसकी ममेरी बहन पूर्वी जालोरी गेट सर्कल की ओर गई थी।  मूल रूप से बाड़मेर और वर्तमान में पाल रोड भादू मार्केट के पास रहने वाली मन्नत, पूर्वी के साथ किताबें लेने के लिए बाजार आई थी। इस दौरान सर्किल के नजदीक से होकर गुजरते समय पहले तो मिनी बस ने स्कूटी को टक्कर मारी। टक्कर लगने के बाद जब स्कूटी रुकी तो पीछे बैठी मन्नत टकराकर सिर के बल स्कूटी के आगे जा गिरी । बस चालक ने स्कूटी को टक्कर मारने के बाद भी बस नहीं रोकी ,उल्टे पीछे गिरी मन्नत के सर पर चढ़ा दी । 

पिता ने कराया मुकदमा दर्ज 
मृतका युवती मन्नत के पिता हीर सिंह ने बस ड्राइवर जीवन राज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।  पुलिस ने बस को जप्त कर लिया है लेकिन ड्राइवर बस वहीं छोड़कर  फरार हो गया है। घटना शुक्ररवार को दोपहर में हुई थी। जिसका वीडियो आज  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  21 सेकेंड के इस वीडियो में बेहद खौफनाक नजारा दिख रहा है। सड़क खून से सन गई। अपनी बहन की ऐसी हालत देख साथ आई बहन की चीख निकल गई। इससे पहले की मन्नत को अस्पताल पहुंचा पाते उसने दम तोड़ दिया 

देखें वीडियो 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद